अगली ख़बर
Newszop

एआईएमआईएम के पास वोट नहीं, इस बार कोई वोट नहीं देगा: गिरिराज सिंह

Send Push

Patna, 24 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में सियासी पारा गरम है. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर Union Minister गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है.

असदुद्दीन ओवैसी अपनी चार दिन की सीमांचल यात्रा पर आज किशनगंज पहुंचे हैं. इस संबंध में आज जब Union Minister और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनका (एआईएमआईएम) वोट तो सब तेजस्वी यादव ले लिया है. अब उनके पास वोट ही नहीं है. इस बार तो कोई उन्हें वोट देगा ही नहीं.

उन्होंने ओवैसी को निशाने पर लेते हुए कहा, “वे मुसलमान-मुसलमान जितना चिल्ला लें, इस बार उन्हें कोई वोट नहीं देगा. वे जो उम्मीदवार खड़ा करेंगे, राजद सभी की जमानत जब्त कर देगा.”

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बार किसी भी कीमत पर भाजपा को नहीं जीतने देने के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा की ही Government बनेगी. डंके की चोट पर बनेगी. उन्होंने एक कहावत ‘कसाई के श्राप से गाय नहीं मरती’ का जिक्र करते हुए कहा कि ओवैसी यह कान खोलकर सुन लें, ओवैसी हों या नेपोकिड (हमने नाम नहीं रखा है, उन्हीं के पार्टी का नाम रखा है), कोई भी हो, जो भी हो.

कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक और इसके बाद महागठबंधन के अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र जारी करने को लेकर Union Minister ने कहा कि पहले नेपोकिड का तो वे लोग जवाब दें. इनका विजन डॉक्यूमेंट India विरोध और बिहार को गाली देना है. बिहार को गाली देने वाले रेवंत रेड्डी को बिहार लाकर यहां के लोगों को चिढ़ाना. इनका विजन डॉक्यूमेंट स्टालिन को लाना है, जिनकी मंत्रिपरिषद हिंदुओं और बिहारियों को गाली देती है. नेपोकिड का विजन डॉक्यूमेंट है Prime Minister को अपमानित करना. इससे पहले Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेता अति पिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित हुए और 10 संकल्प लागू करने का वादा किया.

एमएनपी/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें