New Delhi, 30 सितंबर . लड़कियों के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार आरोपी बाबा चैतन्यानंद से दिल्ली Police की पूछताछ जारी है. Police जांच में बाबा के मोबाइल फोन से लड़कियों की कई ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जो चोरी-छिपे खींची गई लगती हैं.
सारी तस्वीरें लड़कियों की जानकारी के बिना ली गई थीं. इसके अलावा, बाबा चैतन्यानंद की चैट भी फोन से बरामद हुई है, जिसमें वह फरारी के दौरान भी लड़कियों से बातचीत करता नजर आ रहा है.
दिल्ली Police ने बताया कि बाबा ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लड़कियों से बातचीत की. खासतौर पर एयरलाइंस में एयर होस्टेस बनाने का वादा कर उन्हें फंसाया गया. आरोपी बाबा ने अपने ऑफिस को स्वीट रूम की तरह सजाया था, जहां लड़कियों को टॉर्चर और छेड़खानी का शिकार होना पड़ा. बाबा योग करती लड़कियों को वीडियो और फोटो सेंड करने के लिए बोलता था. लड़कियों को लुभाने के लिए ज्वेलरी गिफ्ट देता था.
चैतन्यानंद पर तीन लड़कियों ने आरोप लगाया था. Police उन तीनों लड़कियों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, तीनों आपस में बहन लगती हैं.
मोबाइल फोन की जांच में मिली चैट से पता चला है कि बीते Thursday और Friday को भी बाबा लड़कियों से संपर्क में था. आरोपी ने धमकी देने के लिए Supreme court के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के नाम का भी इस्तेमाल किया. जब Police की गिरफ्त से बाबा फरार था, तब वह लंदन के एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था.
Police मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों महिलाओं से आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे पूरी गुत्थी सुलझाई जा सके.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 28 सितंबर को चैतन्यानंद को 5 दिन की Police हिरासत में भेज दिया था.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही विकसित भारत का मूल मंत्र : राकेश सिंह
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा, पार्षदों को बाहर निकाला गया
मप्र शासन और वर्ल्ड बॉयोगैस एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू
मप्र में 42 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 12 जिलों के कलेक्टर बदले
जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर बंदी ने किया हमला