New Delhi, 30 सितंबर . गाजा में दो साल से जारी संघर्ष रोकने के लिए अमेरिका के President ट्रंप ने 20 सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया है साथ ही अपने प्रस्ताव में गाजा का एक नया नक्शा भी तैयार किया है. ट्रंप ने अपने प्रस्ताव में जो नक्शा पेश किया है, उसके अनुसार अब गाजा और इजरायल के बीच एक बफर जोन बना रहेगा.
इसका मतलब ये हुआ कि अब इस रेखा के पार न तो इजरायली सैनिक जाएंगे और न ही फिलिस्तीनी नागरिक आएंगे. अमेरिकी President की ओर से जारी गाजा के नक्शे में नीले, पीले और लाल रंग की तीन लाइन हैं. इसके बाद बफर जोन है.
नीली रेखा दक्षिणी गाजा पट्टी में शहर खान युनिस के पास है, जहां तक इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) का कंट्रोल है. इसके बाद पीले रंग की एक फर्स्ट विड्रॉल लाइन है, जो राफा से होकर गुजर रही है और इसका मतलब है कि बंधकों की रिहाई के बाद आईडीएफ पीली रेखा तक आ जाएगी.
इसके बाद लाल रंग की सेकेंड विड्रॉल लाइन खींची गई है, जहां इजरायली डिफेंस फोर्स आकर रुक जाएगी. इसके बाद से फिर बफर जोन की शुरुआत होगी.
बता दें, President ट्रंप ने गाजा में संघर्ष खत्म करने को लेकर जो 20 सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया है, उसे अरब और मुस्लिम देशों के अलावा India ने भी अपना समर्थन दिया है. India के Prime Minister Narendra Modi ने गाजा में सीजफायर को लेकर ट्रंप के प्लान का स्वागत किया है.
वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्रंप के इस प्रस्ताव पर कोई ऐतराज नहीं जताया. गाजा संघर्ष पर चर्चा करने के बाद कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने अमेरिकी President ट्रंप का ये प्रस्ताव हमास को दिया है.
हमास की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. हमास का कहना है कि वह किसी भी तरह का आधिकारिक बयान देने से पहले इस प्रस्ताव पर गहन विचार करेगा. गाजा में सीजफायर के प्लान पर चर्चा करने के लिए इजरायली पीएम नेतन्याहू अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात की थी.
—
कनक/वीसी
You may also like
सिंह मासिक राशिफल अक्टूबर 2025 : जीवन में आएंगे कई उतार-चढ़ाव, आर्थिक निर्णय से धन हानि संभव
Skin Care Tips- मानसून में भूलकर भी ना लगाए चेहरे पर ग्लिसरीन, जानिए इसके नुकसान
केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा! कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA में बंपर बढ़ोतरी, जानें कब से लागू
Skin Care Tips- ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो इस टोनर का करें इस्तेमाल
जुबीन गर्ग मौत मामले के आरोपित श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को 14 दिन की एसआईटी हिरासत