अमृतसर, 22 सितंबर . पंजाब Police ने अमृतसर कमिश्नरेट Police की इंटेलिजेंस के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब Police ने एक संगठित हथियार और हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इस दौरान Police ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा और हवाला की नकदी बरामद की गई है.
Police ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 10 अत्याधुनिक हथियार जब्त किए हैं, जिनमें 3 पीएक्स-5 (.30 बोर), 3 ग्लॉक (9 एमएम), 1 बरेटा (9 एमएम), और 3 अन्य .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं. इसके साथ ही, 2.5 लाख की हवाला राशि भी बरामद की गई है. डीजीपी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.
पंजाब Police के डीजीपी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “इंटेलिजेंस के आधार पर एक ऑपरेशन में अमृतसर कमिश्नरेट Police ने हथियारों और हवाला के एक संगठित नेटवर्क को ध्वस्त किया और सीमा पार अवैध हथियार सप्लाई में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान 10 अत्याधुनिक हथियार और हवाला के 2.5 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी राज्य में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के इरादे से social media के माध्यम से Pakistan में बैठे अपने हैंडलर्स के संपर्क में थे और उनसे अवैध हथियार मंगाते और उन्हें सप्लाई करते थे.”
उन्होंने आगे बताया कि अमृतसर के गेट हकीमा थाने में First Information Report दर्ज की गई. पूरे नेटवर्क का पता लगाने और सीमा पार कनेक्शन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. पंजाब Police ने पंजाब की सुरक्षा के लिए नार्को-टेरर और संगठित अपराध के नेटवर्क को खत्म करने के अपने संकल्प को दोहराया है.
इससे पहले, एक अन्य कार्रवाई की जानकारी देते हुए 17 सितंबर को पंजाब Police ने Pakistan से जुड़े नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया था.
दरअसल, अमृतसर कमिश्नरेट Police ने वडाली, छेहरटा से यासिन मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.122 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी.
प्रारंभिक जांच से पता चला था कि यह सिंडिकेट मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा द्वारा संचालित किया जा रहा था. वह Pakistan स्थित तस्करों के संपर्क में था और उनके दिशा-निर्देशों पर हेरोइन की सप्लाई पंजाब के मल्लवा क्षेत्र में कर रहा था.
–
एफएम/
You may also like
#Draft: Add Your Title
भावांतर योजना: सोयाबीन फसल के पंजीयन के लिए प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर 147 केंद्र स्थापित
कांतारा चैप्टर 1: तीसरे दिन की शानदार कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म