बीजिंग, 12 अक्टूबर . चीनी राज्य डाक ब्यूरो के अनुसार, पेइचिंग समयानुसार 11 अक्टूबर तक, वर्ष 2025 में पूरे चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की कुल मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची है, जो वर्ष 2024 के 150 अरब के लक्ष्य से 37 दिन पहले है.
चीन का एक्सप्रेस डिलीवरी बाजार लगातार बढ़ रहा है. चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी उद्योग में बुद्धिमानी और विविध विकास को बढ़ाया जा रहा है, जो ऑनलाइन उपभोग को बढ़ाने में प्रभावी रूप से सहायता कर रहा है.
वर्ष 2025 की शुरुआत से, चीन ने मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में शहर-स्तरीय वितरण केंद्रों, काउंटी-स्तरीय वितरण केंद्रों और टाउनशिप सेवा स्टेशनों के मानकीकरण निर्माण में तेजी लाकर अपनी एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा क्षमताओं को व्यापक रूप से बढ़ाया है.
वर्ष 2025 के पहले आठ महीनों में, चीन के शानक्सी प्रांत, शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश, क्वेइचो प्रांत और छिंगहाई प्रांत में एक्सप्रेस डिलीवरी की कुल मात्रा में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई.
चीनी राज्य डाक ब्यूरो के विकास अनुसंधान केंद्र के रणनीतिक योजना अनुसंधान विभाग के निदेशक ल्यू च्यांग ने कहा कि वर्ष 2025 की शुरूआत से, चीन का एक्सप्रेस डिलीवरी बाजार लगातार बढ़ रहा है. चीनी एक्सप्रेस डिलीवरी उद्योग अपनी सेवा के स्तर में सुधार करने और नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
तकनीकी नवाचार के मार्गदर्शन पर, चीनी एक्सप्रेस डिलीवरी उद्योग ने ऑनलाइन उपभोग की जीवन शक्ति को जारी करने में कुशलतापूर्वक समर्थन किया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार
चार साल से लंबित बदनी मीणा का अनुग्रह अनुदान भुगतान, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के हस्तक्षेप से फाइल आगे बढ़ी
Rubicon Research IPO GMP पहुंचा उच्चतम स्तर पर, मिला 109 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स और लिस्टिंग डेट
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई` जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल