नागपुर, 4 जुलाई . कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने पत्रकारों से बातचीत में नागपुर हाईकोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हुई मौत को हत्या करार दिया गया.
उन्होंने इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सरकार पर इस मामले को दबाने का आरोप लगाया. वडेट्टीवार ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले ने सच्चाई को सामने लाकर पुलिस को सबक सिखाया है.
वडेट्टीवार ने बताया कि संविधान चौक, परम बनी में हुई इस घटना के बाद उनकी पार्टी ने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने दावा किया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत पुलिस की पिटाई से हुई, जबकि सरकार ने इसे प्राकृतिक मौत बताकर मामले को दबाने की कोशिश की.
उन्होंने कहा, “जब राहुल गांधी पहली बार नागपुर आए थे, तब उन्होंने सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात कर इस घटना को हिरासत में हत्या बताया था. राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी.”
हाईकोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि इसने पुलिस की जवाबदेही तय की है. उन्होंने मांग की कि इस मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वह कानून का पालन करे और सरकार के दबाव में काम न करे.
वडेट्टीवार ने कहा, “पुलिस को निष्पक्षता और सच्चाई के साथ काम करना चाहिए. इस फैसले ने पुलिस को यह संदेश दिया है कि निर्दोष लोगों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.”
वडेट्टीवार ने सरकार की कुछ योजनाओं, जैसे शिव थाली को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों और मजदूरों के लिए लाभकारी है, लेकिन इसका दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि योजना में सुधार कर इसे जारी रखा जाए, न कि बंद किया जाए.
साथ ही, उन्होंने कुछ नेताओं पर हिंदू-मुस्लिम विवाद को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “चुनाव जीतने के लिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना गलत है. जनता को न्याय मिलना चाहिए, न कि सांप्रदायिक बयानबाजी.”
उन्होंने एक स्थानीय नेता का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग सांप्रदायिक आधार पर बयान देकर समाज को बांटने की कोशिश करते हैं. वडेट्टीवार ने जोर देकर कहा कि ऐसी बयानबाजी से जनता का कोई भला नहीं होगा.
उन्होंने हाईकोर्ट के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस फैसले ने न केवल सूर्यवंशी के परिवार को न्याय का भरोसा दिया, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का भी संदेश दिया है.
–
एसएचके/जीकेटी
You may also like
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
Indore Metro कॉरिडोर पर ट्रॉली का हुआ ट्रायल, प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त