अमृतसर, 3 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक और पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया. उनके निलंबन के बाद पहली बार कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने अमृतसर में कुंवर विजय प्रताप सिंह से मुलाकात की और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा. दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है.
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी खैरा से यह मुलाकात पूरी तरह निजी थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अब तक पार्टी से निष्कासन संबंधित कोई आधिकारिक नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं अमृतसर नॉर्थ की जनता द्वारा चुना गया हूं और मुझे किसी नेता के नाम पर वोट नहीं मिले. मेरे ऊपर केवल जनता का एहसान है, किसी नेता का नहीं.
वहीं, कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से निकाला गया, वो इस बात के संकेत हैं कि आम आदमी पार्टी अब उन लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जो सच बोलते हैं और पंजाब के मुद्दों पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तानाशाह बन चुके हैं और उनकी पार्टी लोकतंत्र से बहुत दूर जा चुकी है.
उन्होंने भ्रष्टाचार केस में बर्खास्त पूर्व मंत्री विजय सिंगला का हवाला देते हुए कहा कि जिसे भ्रष्टाचार के आरोप में निकाला गया, उनके खिलाफ तीन साल में कोई चालान पेश नहीं हुआ, उल्टा उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया गया. यह दोहरा रवैया आम आदमी पार्टी की गिरती साख को दिखाता है. खैरा ने कुलदीप सिंह धालीवाल पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे मंत्री बनने के लायक ही नहीं थे और उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था.
–
डीकेपी/जीकेटी
You may also like
पैसे वालों की पहली पसंद बनी BMW! EV सेल में 234% की छलांग, रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री दर्ज
एजबेस्टन में 587 रन के बावजूद भी भारत की जीत पर सवाल? जानिए आंकड़े और रणनीति
सर्वार्थ सिद्धि योग में चमकेगा प्यार का सितारा, 3 मिनट के वायरल फुटेज में देखे किन राशियों की लव लाइफ में आएगा बड़ा मोड़
क्या 'कालीधर लापता' ने ओटीटी पर नया मुकाम हासिल किया? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
लोग तो कहते ही रहेंगे... रूढ़िवादी मिडिल क्लास परिवार से निकलकर इस महिला ने खड़ा किया 1600 करोड़ का एम्पायर