द्वारका, 12 जुलाई . केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव Friday को अपने परिवार के साथ द्वारका पहुंचे, जहां उन्होंने द्वारकाधीश के दर्शन किए. महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर उन्होंने कहा कि भाषा विवाद को ज्यादा ही राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र में चल रहे भाषा मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “भाषा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. कुछ पार्टियां महाराष्ट्र के नगर निगम के चुनाव में फायदा लेने के लिए ऐसे मुद्दे को उछाल रही हैं, लेकिन ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए. महाराष्ट्र में सभी लोग रहते हैं और सभी को अपनी भाषा बोलने का अधिकार है.”
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की भाषा मराठी है और मराठी ही बोलनी चाहिए. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि दूसरी भाषा से द्वेष करें. सभी भाषाएं अपनी-अपनी जगह श्रेष्ठ हैं. जैसे गुजरात में गुजराती बोली जाती है, लेकिन महाराष्ट्र के Mumbai में सभी जगहों से लोग आते और बसते हैं. महाराष्ट्र में इस मुद्दे को राजनीतिक रंग थोड़ा ज्यादा ही दिया जा रहा है.”
कश्मीर जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के हालिया बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमारा देश लोकशाही चलाने वाला देश है. यहां पर कोई धर्म की राजनीति या धर्म के आधार पर हमारा देश नहीं बना है. सभी जगह जाना चाहिए. कश्मीर हमारा ही है और कश्मीर के लोगों को भी लगना चाहिए हिंदुस्तान हमारा है. लेकिन वहां के कुछ लोगों के दिल में अगर पाकिस्तान जाने की सोच है तो वह गलत है.”
दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव का परिवार द्वारकाधीश भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचा. इस दौरान परिवार द्वारका के शारदा पीठ में भगवान द्वारकाधीश की ध्वजाजी का पूजन कर द्वारकाधीश के जगत मंदिर में पहुंचा, जहां पादुका पूजन कर धन्यता की अनुभूति की.
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “द्वारका धाम स्थित पवित्र श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान शिव के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन कर देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, सुख और शांति के लिए प्रार्थना की. ऐसी प्रसिद्ध मान्यता है कि यह ज्योतिर्लिंग वही पवित्र स्थान है, जहां भगवान शिव ने ‘दारुक’ नामक राक्षस का संहार कर अपने भक्त को रक्षित किया था. यह शिवधाम हमें निडरता, शक्ति और भक्ति का संदेश देता है.”
–
एससीएच/डीकेपी
The post महाराष्ट्र में भाषा विवाद को ज्यादा ही राजनीतिक रंग दिया जा रहा : प्रतापराव जाधव first appeared on indias news.
You may also like
Government scheme: लखपति दीदी योजना में ऐसा कर महिलाएं ले सकती हैं 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त लोन
इस वजह से एक बेटी ने कराया अपने ही पिता को स्तनपान? रोने को मजबूर कर देगी आपको ये खबर '
बिहार: पटना में एक और कारोबारी की गोली मार कर हत्या
ग्लोबल सुपर लीग-2025: ताहिर का 'चौका', गुरबाज की फिफ्टी! वॉरियर्स की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स पर दमदार जीत
पुलिस इंटरव्यू में युवक की चतुराई से भरी बातचीत