Mumbai , 12 अक्टूबर . फिल्म ‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने Actor सलमान खान और उनके परिवार को लेकर तीखे आरोप लगाए हैं. हालिया इंटरव्यू में कश्यप ने न सिर्फ सलमान के पिता सलीम खान के बयानों का खंडन किया, बल्कि सलमान और शाहरुख खान पर भी कड़ी टिप्पणी की है — जिससे मनोरंजन जगत में हलचल मच गई है.
सलीम खान के बयान का खंडन
पिछले महीने सलीम खान ने बयान दिया था कि “हमने कभी गोमांस नहीं खाया.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनव कश्यप ने दावा किया कि यह बात सच नहीं है. कश्यप ने कहा, “इसके घर में डेली तीतर-बटेर-खरगोश-मटन और बीफ सब बनता था, मैंने खाया है.” वे कहते हैं कि उन्होंने खुद भी वहां परोसे गए कुछ व्यंजन खाए हैं.
कश्यप ने आगे सलीम की पत्नी के एक कथित कथन का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनकी माता ने उन्हें बताया था — “बेटा मैं क्या करूं, बाप हिरण बचाता है और बेटा हिरण मारता है.”
सलमान पर तीखे आरोप और तेज बयानबाजी
अभिनव कश्यप ने सलमान खान को लेकर तीखा रुख अपनाया और कहा कि उन्होंने पहले “धोती” खोलने की बात कही थी और अब “लंगोट खोलने” का इशारा किया. कहा जाता है कि कश्यप ने यह भी कहा: “इसका करियर तो डस्ट में था… इसे जोधपुर जेल में होना चाहिए” — संदर्भ देते हुए वे कानूनी मामले (Blackbuck Poaching Case) का जिक्र भी करते दिखे. कश्यप ने हदें पार करते हुए कहा, “इसके गले में पट्टा डालूंगा.”
शाहरुख खान और समुदाय पर टिप्पणी
कश्यप ने शाहरुख खान पर भी टिप्पणी की और कहा कि “शाहरुख को India छोड़कर Dubai शिफ्ट हो जाना चाहिए. ये लोग सिर्फ लेना जानते हैं, देना कुछ नहीं. ये कम्युनिटी सिर्फ लेना जानती है.**” यह बयान भी काफी विवादित बताया जा रहा है.
प्रतिक्रियाओं और विवाद की स्थिति
अभिनव कश्यप के ये कड़े बयान social media और मीडिया रिपोर्टिंग में वायरल हो रहे हैं और चर्चा का विषय बने हैं. फिलहाल सलमान खान, सलीम खान, शाहरुख खान या उनके प्रवक्ताओं की ओर से इस इंटरव्यू पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है.
यह मामला Bollywood में सुर्खियाँ बन गया है—कठोर आरोपों और विवादित टिप्पणियों ने मनोरंजन जगत में बहस छेड़ दी है.
You may also like
ट्रंप को मिलेगा इसराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Donald Trump's Warning To Vladimir Putin : युद्ध न रुका तो यूक्रेन को देंगे टॉमहॉक क्रूज मिसाइल, डोनाल्ड ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी
भक्ति और आधुनिकता का संगम, टी-सीरीज ने रिलीज किया मिक्सटेप सीरीज का चौथा भजन
राघव जुयाल ने शाहरुख खान के परिवार के साथ अपने अनुभव साझा किए
50 लाख के जेवरात व 10 लाख नगदी की चोरी