New Delhi, 28 सितंबर . India के Prime Minister Narendra Modi का 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से बधाइयां मिलीं. उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोगों ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पूजा और प्रार्थना की.
ताजा वीडियो टोक्यो के 600 साल पुराने जोजो-जी मंदिर से आया है, जहां पुजारी ने India के Prime Minister के लिए खास पूजा और प्रार्थना की. टोक्यो स्थित जोजो-जी मंदिर के मुख्य पुजारी ताकेची कोई सान ने पीएम मोदी के स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन के लिए आशीर्वाद देने के लिए ‘नमो अमितुओफो’ का जाप किया और पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर आशीर्वाद देने के लिए विशेष बौद्ध प्रार्थना की.
भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा आयोजित ‘विश्व सेवा पखवाड़ा’ के तहत इस पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के प्रवासी भारतीय शामिल हुए. सांसद सतनाम सिंह संधू, भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ (आईएमएफ) की संयोजक प्रो. हिमानी और सिख, बौद्ध और हिंदू सहित सभी धर्मों के प्रवासी भारतीय जोजो-जी मंदिर में आयोजित विशेष प्रार्थना के दौरान मौजूद रहे. मंदिर के पुजारी द्वारा विशेष मंत्रोच्चार के दौरान पारंपरिक ढोल भी बजाए गए.
प्रवासी भारतीयों ने Prime Minister मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दूरदर्शी नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया, जिसने देश को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. इस अवसर पर जापान की प्रसिद्ध सितार वादक अकीको कोकुबू ने लाइव प्रस्तुति दी और कहा, “भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति उनका प्रेम Prime Minister मोदी से प्रेरित है.” 27 सितंबर को जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु धमाके की 80वीं वर्षगांठ पर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए ‘विश्व सेवा पखवाड़ा 2025’ मनाया गया.
सेवा पखवाड़ा का आयोजन पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक होगा. सेवा पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में शांति और मानवता का संदेश फैलाना है.
—
कनक/डीकेपी
You may also like
पीसीबी या पॉलिटिक्स में कोई एक चुनो! मोहसिन नकवी को शाहिद अफरीदी की धमकी, ट्रॉफी चोर की अब खैर नहीं
NZ vs AUS: रचिन रविंद्र चेहरे पर गंभीर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से बाहर, पहले ही 7 स्टार खिलाड़ी हैं नदारद
UP: सुहागरात के दिन ही विधवा हो गई दुल्हन, 35 साल की दुल्हन के पास पहुंचा 75 साल का पति तो बेड़ पर निकल गए...
दिनभर की भागदौड़ के बाद रात को बिस्तर पर सिर्फ करवटें बदलते रहते हैं? अच्छी नींद का 'स्विच ऑन' करने के 5 आसान तरीके
PPF, सुकन्या और NSC वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने जारी की नई ब्याज दरें, जानें आपकी बचत पर असर