New Delhi, 25 सितंबर . टीवी सीरियल उतरन की इच्छा यानी टीना दत्ता टीवी सीरियल से लेकर वेब सीरीज में अपना कमाल दिखा रही हैं.
एक्ट्रेस ने ‘कर्म फलदाता शनि देव’, ‘हम रहें या ना रहें’ और ‘डायन’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन अब एक्ट्रेस social media पर छा गई हैं. नवरात्रि शुरू होने के बाद से ही उनके नए-नए ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहे हैं. आज का नया लुक देखने के बाद तो फैंस उनकी नजर उतारने के लिए मजबूर हो गए हैं.
टीवी एक्ट्रेस टीना ने नवरात्रि के चौथे दिन का अपना ट्रेडिशनल और बंगाली संस्कृति को दर्शाता लुक शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है, जिसमें वो गहरे लाल रंग की साड़ी में हैं, जिस पर गोल्डन प्रिंट के बड़े-बड़े डिजाइन हैं. एक्ट्रेस ने गोल्ड की ज्वेलरी से खुद को सलीके से सजा रखा है.
एक्ट्रेस की बड़ी नथ ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए हैं. एक्ट्रेस ने लगातार 10 फोटोज social media पर शेयर की है और फोटो पर लिखा- दुग्गा- दुग्गा. एक्ट्रेस के लुक में ग्रेस और शांति दोनों हैं, चेहरे पर एक स्थिर भाव है, जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता है. टीना का लुक देखकर लग रहा है कि जैसे मां लक्ष्मी खुद भक्तों को दर्शन देने के लिए धरती पर आ गई हैं.
फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने बांग्ला में कैप्शन लिखा है- दुर्गा पूजा के सौजन्य से…अंतरात्मा को आत्मसात करते हुए, मुझे अपनी लय मिल गई. भक्ति से भरा हृदय, और उत्सव से भरी आत्मा…दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं!
फैंस भी एक्ट्रेस के लुक को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपको दुल्हन के रूप में देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही, इस दुर्गा पूजा में मैं मां दुर्गा से प्रार्थना कर रही हूं कि आपको अपना जीवनसाथी मिल जाए.”
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आप खूबसूरती का दूसरा नाम हैं, टीना…दुर्गा मां आप पर कृपा बनाए रखे.”
–
पीएस/जीकेटी
You may also like
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 1 अक्टूबर 2025 : नवरात्रि का अंतिम दिन इन मूलांक के लिए रहेगा लकी, धन आगमन के बनेंगे शुभ योग, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भेदभाव भूलकर ईश्वरीय मार्ग पर चलने से होती है सुख की अनुभूति : ब्रम्हाकुमारी
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 1 अक्टूबर 2025 : वृषभ, कन्या और तुला सहित कई राशियों को आज मिलेगा बुध मार्गी गोचर का लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
रेलवे स्पोर्ट्स ने मारी बाजी, नेशनल ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न
खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष अभियान त्योहार की समाप्ति तक रहेगा जारी