New Delhi, 28 जुलाई . मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. मानसून सत्र के दौरान Monday को सदन के बाहर एनडीए में शामिल महिला सांसदों ने विरोध जताया. दूसरी ओर मौलाना के खिलाफ First Information Report भी दर्ज कर ली गई है. मौलाना अपनी बात पर अड़े हैं और कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा.
चौतरफा विरोध होने के बाद मौलाना साजिद रशीदी ने सफाई पेश की है. Monday को से बातचीत के दौरान वह अपने बयान पर कायम रहे. मौलाना का दावा है कि उन्होंने डिंपल यादव के खिलाफ कोई गलत बयान नहीं दिया है.
मौलाना ने कहा कि मैंने कोई आतंकवादी हमला नहीं किया है, जो कि मेरे बयान को बेवजह का मुद्दा बना रहा है. डिंपल यादव को लेकर मेरा बयान इस्लामी मान्यताओं पर आधारित था. मैं जिस समुदाय से आता हूं, वहां उनके समुदाय में महिलाओं के सिर पर पल्लू न होने को जो कहते हैं, मैंने वही कहा.
रशीदी ने अपने बयान पर कायम रहते हुए इसे गलत नहीं माना और कहा कि यह कोई ‘आतंकवादी हमला’ नहीं था कि इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाया जाए.
मौलाना ने दावा किया कि जिस तरह से सपा और अखिलेश यादव की ओर से मस्जिद में सियासी बैठक की गई, जब इस पर सवाल उठे तो इसे छिपाने के लिए मेरे बयान को विवाद के तौर पर तूल दिया जा रहा है. रशीदी ने यह भी दावा किया कि अगर मेरा बयान अमर्यादित है तो सपा कार्यकर्ता उन्हें फोन पर जो लगातार धमकी दे रहे हैं, जैसे ‘लोकेशन भेजो, हम मारेंगे. क्या यह बयान मर्यादित है?
उन्होंने सपा को ‘गुंडों की पार्टी’ करार देते हुए कहा, “मेरे खिलाफ First Information Report दर्ज की गई है, इसकी समीक्षा करेंगे और अदालत में अपना पक्ष रखेंगे, यह मानते हुए कि एक शब्द के लिए फांसी नहीं दी जाएगी.”
एनडीए की महिला सांसदों के विरोध पर रशीदी ने तंज कसते हुए कहा कि वे उन मुद्दों पर चुप रहती हैं जिन्हें उठाना चाहिए. मैं मुस्लिम हूं इसीलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है और दबाया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और वे अपनी धार्मिक मान्यताओं को नहीं छोड़ेंगे. माफी के सवाल पर रशीदी ने शर्त रखी कि वे तभी माफी मांगेंगे जब अखिलेश यादव या डिंपल यादव मस्जिद में सियासी बैठक के लिए माफी मांगें. उन्होंने यह भी कहा कि डिंपल यादव यह साबित करें कि वे पूजा के दौरान सिर ढकती हैं या नहीं.
–
डीकेएम/केआर
The post मौलाना साजिद रशीदी अपने बयान पर कायम, बोले- ‘मैंने आतंकवादी हमला नहीं किया’ appeared first on indias news.
You may also like
दिव्यांगता परमात्मा का परम अंश और इनकी सेवा परमात्मा की सेवा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
(अपडेट) केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
उपायुक्त ने मांडर के सीओ और एक कर्मी को किया शोकॉज
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी की बड़ी घोषणा, बिहार में 60 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
राजनीतिक विरोध के नाम पर देशहित को ताक पर रख रहा विपक्ष : विजय सिन्हा