New Delhi, 8 अगस्त . साउथ अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता था. 1998 के बाद साउथ अफ्रीका की यह पहली आईसीसी ट्रॉफी थी. टीम के खिलाड़ियों ने जोरदार तरीके से इस जीत का जश्न मनाया. लेकिन, टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने साथी खिलाड़ियों से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब से आगे बढ़ने और अहम आईसीसी खिताबों पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है.
रबाडा ने कहा, “डब्ल्यूटीसी फाइनल में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराने की खुशी अपार थी. लेकिन साथियों को अब उस ऐतिहासिक जीत से आगे बढ़कर आगामी चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और आगामी प्रमुख आईसीसी खिताबों पर ध्यान देना चाहिए, जिसमें 2026 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और 2027 वनडे विश्व कप शामिल हैं.”
आईसीसी ने रबाडा के हवाले से कहा, “जीत राहत की बात थी, लेकिन टी20 विश्व कप नजदीक आ रहा है. मुझे लगता है अब हमारा दृष्टिकोण थोड़ा अलग होगा. अब किसी चीज का डर नहीं है.”
साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत Sunday से हो रही है. रबाडा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज आगामी वैश्विक प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए काफी अहम होगी.
रबाडा ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हमेशा जोरदार टक्कर देखने को मिलती रही है. हम जब भी ऑस्ट्रेलिया से खेलते हैं, तो हमेशा रोमांचक क्रिकेट खेला जाता है. ऐसा हमेशा लगता है कि वे हमसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाते हैं. मुझे यह पसंद है.”
कगिसो रबाडा की साउथ अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका रही थी. उन्होंने फाइनल में 9 विकेट लिए थे.
कगिसो रबाडा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है. 30 साल के इस गेंदबाज ने 2014 में डेब्यू किया था. वह 71 टेस्ट में 336, 106 वनडे में 168 और 65 टी20 में 71 विकेट ले चुके हैं.
–
पीएके/एएस
The post डब्ल्यूटीसी सफलता से आगे बढ़ प्रमुख आईसीसी खिताब पर ध्यान केंद्रित करे टीम : कगिसो रबाडा appeared first on indias news.
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा करˈ महिला ने रुकवाई ट्रैन, टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
अमेरिकी कंपनियां और उपभोक्ता ट्रंप के टैरिफ की चुका रहे हैं कीमत : पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस
अहमदाबाद : सीएम भूपेंद्र पटेल ने अर्बन फॉरेस्ट पार्क का किया लोकार्पण
चीन के ग्वांगझोऊ में भूस्खलन से सात लोगों की मौत, चार का इलाज जारी
शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायचीˈ को इन 2 चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर