मैहर, 11 सितंबर . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान Thursday को Madhya Pradesh के मैहर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया.
Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर में गर्भरा कृषि बीज भंडार का निरीक्षण किया और किसानों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा, “किसान को मजबूत बनाना ही हमारी प्राथमिकता है.”
कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई और देश की कृषि व्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा, “स्वदेशी बीजों और तकनीकों के जरिए हम खेती को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “खाद की कमी को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है और जल्द ही इसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.” कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने मैहर की जनता को विकास की नई योजनाओं का भरोसा भी दिलाया.
इसके बाद उन्होंने मां शारदा देवी के दर्शन किए और मां के दरबार में प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की. दर्शन के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए मैहर के समग्र विकास, लोक निर्माण और खाद की किल्लत जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की.
इससे पहले शिवराज सिंह सतना पहुंचे, जहां उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन पर अपनी बात रखी. उन्होंने Lok Sabha और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की वकालत की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. चुनावों के कारण आचार संहिता लगती है, विकास कार्य ठप हो जाते हैं, अनावश्यक पैसे खर्च होते हैं और पर्यावरण भी प्रदूषित होता हैं. देश के विकास के लिए दूरगामी निर्णय नहीं हो पाते. चुनाव जीतने के लिए कई बार ऐसी घोषणाएं की जाती हैं जो कि व्यावहारिक नहीं होती हैं.
–
डीकेपी/
You may also like
पीएम मोदी ने संवैधानिक मूल्यों के साथ किया है राष्ट्र का मार्गदर्शन: संजय उपाध्याय
मप्रः समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव तो नाराज हुए संत, वीडियो कॉल कर मांगी माफी
छिंदवाड़ाः राज्य स्तर से गठित औषधि निरीक्षक टीम द्वारा कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध में कार्रवाई
दुनिया के सबसे बड़े ठग: बुद्धिमत्ता का दुरुपयोग
रोहित शर्मा की फिटनेस देख हैरान हुए फैंस, BCCI के अवॉर्ड शो में हिटमैन ने लूटी सारी लाइमलाइट, सैमसन और अय्यर भी हुए शामिल