Next Story
Newszop

कांग्रेस तहव्वुर राणा को भारत नहीं ला पाई, लेकिन मोदी सरकार ने करके दिखाया : राम कदम

Send Push

मुंबई, 11 अप्रैल . भाजपा विधायक राम कदम ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का श्रेय मोदी सरकार को दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो तहव्वुर राणा को भारत वापस नहीं ला पाई, लेकिन अब वह आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है.

भाजपा विधायक राम कदम ने से बात करते हुए कहा, “विडंबना देखिए कि कांग्रेस अपने कार्यकाल के दौरान तहव्वुर राणा को भारत वापस ला नहीं पाई. मगर, अब पीएम मोदी ने कर दिखाया है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यह विषय आरोप-प्रत्यारोप का हो सकता है. क्या इस पर राजनीति करनी चाहिए? कांग्रेस और अन्य दल अभी भी आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. विपक्ष को उनके बारे में सोचना चाहिए, जिनके परिवार के सदस्यों ने मुंबई आतंकी हमले के दौरान अपनी जान गंवाई. मोदी सरकार ने उन परिवारों को न्याय देने का काम किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्द को जन्म दिया और उनका साथ उद्धव ठाकरे एंड कंपनी दे रही है और कांग्रेस का प्रवक्ता बनकर सामने आ रही है. मैं कहना चाहता हूं कि आज उद्धव ठाकरे के अखबार में जिस तरह से कांग्रेस की तारीफ की गई, जब इसी कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद कहा था तो उद्धव ठाकरे खामोश क्यों थे?”

राम कदम ने कहा कि तहव्वुर राणा की वापसी इस बात का सबूत है कि मोदी हैं तो मुमकिन है. मैं बताना चाहता हूं कि हमारे देश में हर दो महीने में कोई न कोई चुनाव होते हैं. क्या किसी आतंकी को भारत लेकर आना कोई चुनावी मुद्दा बन सकता है? उद्धव ठाकरे और उनके नेता बौखला गए हैं, उन्हें घिनौनी राजनीति के अलावा कुछ समझ में नहीं आता है.”

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर उन्होंने कहा, “कानूनी अधिकार सभी को मिलना चाहिए, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि पृथ्वीराज चव्हाण ऐसे बयान दे रहे हैं, जैसे तहव्वुर राणा उनका चचेरा भाई लगता है.”

राम कदम ने कहा कि तहव्वुर राणा का मामला फास्ट ट्रैक के तहत ही चलेगा. मोदी सरकार ने साहस दिखाकर उसे भारत लाया है, ताकि जल्द से जल्द उसे सजा मिले.

एफएम/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now