पटना, 12 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल के खिलाफ हुई हिंसा पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हैं.
शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के साथ वक्फ बिल पारित किया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि यह वक्फ कानून सभी को मानना पड़ेगा. लेकिन, फिर भी वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बंगाल में जो हिंसा हुई है, वह बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.
नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि जो लोग वक्फ के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और जो लोग इसमें छूट दे रहे हैं, उन सभी को नोटिस किया जा रहा है. अगर बंगाल ममता बनर्जी से नहीं संभल रहा है, तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए. बंगाल में जो हालात बन रहे हैं, ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी तो बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हुई हैं. पूरा देश बंगाल की घटना को देख रहा है. हम मांग करते हैं कि जो घटना हुई है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. बंगाल में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं. हम सभी लोग उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं. 24 को वह बिहार के मधुबनी में होंगे. इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बिहार की जनता में उत्साह का माहौल है. क्योंकि, पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो बिहार के लोगों के लिए ढेर सारी सौगात भी लाते हैं. पीएम इस दौरे में भी बिहार के लोगों को सौगात देंगे. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी बार-बार बिहार आएं, जिससे बिहार को सौगात मिलती रहे और बिहार आगे बढ़ता रहे.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
शादी के साल बाद पत्नी के मां बनने पर हैरान रह गया पति, कहा- सुहागरात नहीं मनाई, तो बच्चा कैसे ㆁ
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी..! ㆁ
पार्टी में हुई बहस ने लिया खौफनाक मोड़. दोस्त का कान काटा और चबा गया! ㆁ
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से मिलेगी राहत, बिजली बिलों में भी होगा बड़ा फायदा ㆁ
ऋतिक रोशन के अमेरिका दौरे पर फैंस की निराशा, आयोजकों ने दी सफाई