New Delhi, 20 अगस्त . राजधानी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में मथुरा रोड पर Tuesday देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई.
कार ने ट्रक को इतनी तेजी से टक्कर मारी कि इस हादसे के कारण कार में सवार तीन लोगों में से एक ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद मथुरा रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी.
ट्रक का ब्रेक लॉक होने के कारण उसे सड़क से हटाने में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. क्रेन की सहायता से ट्रक और क्षतिग्रस्त कार को हटाया गया, जिसके बाद पीक आवर से पहले यातायात को सामान्य कर दिया गया.
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सड़क किनारे झुग्गी में रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने कहा, “रात को तेज आवाज सुनकर हम बाहर आए. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी, और ट्रक सड़क पर खड़ा हुआ था. यहां अक्सर तेज रफ्तार के कारण हादसे होते हैं.”
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है. स्थानीय निवासियों ने मथुरा रोड पर बढ़ते हादसों पर चिंता जताई और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालकों से गति सीमा का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है.
–
एससीएच/एएस
You may also like
1 लाख के निवेश से तैयार कर सकते हैं 1 करोड़ˈ का फंड बस जान लें निवेश का ये फॉर्मूला
सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं होटल खोलकर भी करोड़ों कमा रहेˈ हैं ये 3 बॉलीवुड सितारे लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम हैं शामिल
Uttar Pradesh : सुलतानपुर में सनसनीखेज वारदात,धर्म परिवर्तन का दबाव, हत्या और फिर मुठभेड़
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस कोˈ हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
अर्चना तिवारी के बाद अब बैतूल की ज्योति लापता, रायपुर से ली थी ट्रेन… तीन से अता-पता नहीं