Mumbai , 6 अगस्त . Supreme court की टिप्पणी पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने राहुल गांधी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाना है.
आनंद दुबे ने से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और देश से जुड़े अहम मुद्दे उठाते हैं. चीन द्वारा भारत की एक इंच जमीन भी कब्जा करना गलत है और इसका विरोध होना चाहिए. 1962 के बाद से सीमा विवाद जारी है. कभी-कभी दोनों सेनाओं के बीच झड़प के वीडियो भी सामने आए हैं. 2020 में 20 जवान शहीद भी हो गए. Supreme court का कहना है कि राहुल गांधी देशभक्त ही नहीं हैं. ऐसे में इस विवरण पर हम क्या कह सकते हैं. विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाना होता है. अगर सरकार गैर-जिम्मेदाराना है तो जरूर आवाज उठानी चाहिए. Supreme court के बीच में आने की वजह से भाजपा को राहुल गांधी को घेरने का मौका मिल गया. राहुल गांधी कोर्ट का सम्मान करते हैं और पेश भी होते हैं.
गुजरात में यूसीसी पर समिति की रिपोर्ट को लेकर आनंद दुबे ने कहा कि यदि गुजरात सरकार मानसून सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल ला रही है तो यह उसका कार्य है. यह सभी को समान कानून से जीने का अधिकार देता है, चाहे कोई भी जाति या धर्म हो. इसके ड्राफ्ट और नियमों पर विपक्ष को विश्वास में लेकर बातचीत होनी चाहिए. इसे एकतरफा लागू करना दुखद होगा और सरकार की मनमानी प्रतीत होगी.
दुबे ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ममता बनर्जी सरकार के हाथ में है. किसी भी नेता पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए. यह जांच होनी चाहिए कि हमलावर किस पार्टी या नेता से जुड़े थे. राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. केंद्र और State government जांच करे.
आनंद दुबे ने उत्तराखंड आपदा को लेकर गहरा दुख जताया. उन्होंने उत्तरकाशी में हुई भयानक प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के प्रति संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने बताया कि Chief Minister पुष्कर सिंह धामी, केंद्र सरकार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना राहत-बचाव कार्य में जुटी है. नदियों और पहाड़ों के किनारे अतिक्रमण कर बने घर-होटलों पर नियम बनाए जाएं, ताकि भविष्य में नुकसान कम हो. प्राकृतिक आपदाएं टाली नहीं जा सकती हैं.
–
एएसएच/एबीएम
The post विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाना : आनंद दुबे appeared first on indias news.
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे