Patna, 23 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख भले ही घोषित नहीं की गई है, लेकिन राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच जनसुराज पार्टी ने कांग्रेस की Wednesday को Patna में होने वाली कार्यसमिति की बैठक को लेकर जोरदार हमला बोला है.
जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने Tuesday को से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं कर सकती. कांग्रेस बिहार में अब कोई भी बैठक कर ले, यहां के लोग उनका असली चेहरा जान चुके हैं. कांग्रेस को बिहार की जनता अब स्वीकार नहीं करने वाली है.
Patna के सदाकत आश्रम में 24 सितंबर को कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं. इस बैठक को लेकर कांग्रेस के नेताओं में उत्साह है.
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की सभाओं में जुट रही भीड़ को लेकर कहा कि बिहार की जनता समझ चुकी है कि उन्हें जन सुराज के रूप में एक विकल्प मिल चुका है. बिहार को बदलना है. बिहार की जनता यह भी जान चुकी है कि इस विकल्प को लिए बिना बिहार में बदलाव नहीं हो सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में यह देखने वाली बात होगी कि यह बदलाव कितनी जल्दी आता है. जन सुराज के साथ युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं. ये युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और हमारे साथ हैं.
उल्लेखनीय है कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और उनकी सभा में लोग जुट रहे हैं.
इससे पहले प्रशांत किशोर लालू यादव की पार्टी पर भी जुबानी हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि राजद का चरित्र कभी नहीं बदल सकता. बिहार की जनता ने इनके शासनकाल को करीब से देखा है, जहां कट्टा, गाली-गलौच, अपहरण और रंगदारी की जाती थी. अगर राजद सत्ता में लौटी तो बिहार में निश्चित रूप से ‘जंगल राज’ वापस आ जाएगा. जनता को इन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.
–
एमएनपी/एसके/वीसी
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
तीसरा तलाक... सानिया मिर्जा के बाद अब टूटने वाला है शोएब मलिक से एक और रिश्ता? सना जावेद के साथ क्या बवाल हुआ?
पन्ना : तेज रफ्तार बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली
AFG vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन