Patna, 26 अगस्त . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने Tuesday को राबड़ी आवास से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की. यह यात्रा सुपौल, मधुबनी और दरभंगा में आयोजित की जाएगी. तेजस्वी ने कहा बिहार की जनता में महागठबंधन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए वोटर अधिकार यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “महागठबंधन के नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर जनता के बीच जा रहे हैं और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. जनता में महागठबंधन के प्रति भारी उत्साह है और लोगों का प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है.”
तेजस्वी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे वोटर अधिकार यात्रा से एनडीए नेताओं में बेचैनी साफ दिख रही है. हम पहले भी कह चुके हैं कि एनडीए का मतलब है ‘नहीं देंगे अधिकार’. ये लोग लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. बिहार, जो लोकतंत्र की जननी है, वहां ये लोग लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं. लेकिन हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे. आगामी चुनाव में जनता इन्हें करारा जवाब देगी.”
राहुल गांधी द्वारा ऑर्डिनेंस फाड़ने के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा, “देश में तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही. किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. जानबूझकर ऐसे बिल लाए जा रहे हैं, जो लोगों को ब्लैकमेल करने और स्वार्थ सिद्ध करने के लिए हैं.”
उन्होंने बिहार में उद्योगों की कमी, शुगर मिलों के बंद होने और पलायन जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि एनडीए सरकार इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही. तेजस्वी ने Prime Minister से अपील की कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास असंभव है. उन्होंने कहा, “11 साल केंद्र में और 20 साल बिहार में एनडीए की सरकार रही, फिर भी बिहार की स्थिति जस की तस है. इसके लिए एनडीए ही जिम्मेदार है.”
भाजपा के यूथ कॉन्क्लेव पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, “शिक्षा मंत्री को यह बताना चाहिए कि Patna को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा क्यों नहीं मिला.”
–
एससीएच/एएस
You may also like
मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे मनोज जरांगे, बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका
Delhi Weather: दिल्ली में फिर बदला मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट
कल 27 अगस्त को गजकेसरी योग का उत्तम संयोग, तुला सहित 5 राशियों को होगा अप्रत्याशित धन लाभ, भगवान गणेश बनाएंगे मालामाल
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक
मल्टीबैगर रिटर्न तो भूल जाइए! सेंसेक्स-निफ्टी ने निवेशकों को किया निराश, पिछले 1 साल में शेयर बाजार से बेहतर निकली FD