मथुरा, 19 जुलाई . लंबे समय से बिजली की कटौती और ओवरलोडिंग की समस्या से जूझ रहे वृंदावनवासियों को अब राहत मिलने वाली है. Saturday को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने ‘पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र’ का उद्घाटन किया.
यह अत्याधुनिक विद्युत उपकेंद्र 11 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है और इसकी क्षमता 28 मेगावाट है, जो वृंदावन जैसे धार्मिक व जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
उद्घाटन के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने समाचार एजेंसी को बताया कि वृंदावन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए पहले सभी सबस्टेशनों की क्षमता को 3 एमवीए तक बढ़ाया गया था. अब, इस नए उपकेंद्र में दो आधुनिक 5 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं, जिससे ओवरलोड की समस्या खत्म होगी. ट्रिपिंग और बार-बार की कटौती से लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि यह केंद्र सिर्फ वृंदावनवासियों के लिए नहीं, बल्कि यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा, जो हर साल बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रा के लिए आते हैं.
मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आखिरकार वृंदावन को एक ऐसा बड़ा उपकेंद्र मिल गया जिसकी वर्षों से जरूरत थी. पहले यहां बिजली की समस्याएं बहुत अधिक थीं, लेकिन अब इस उपकेंद्र से गुणवत्तापूर्ण और निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. यह मेरे वर्षों के प्रयास का परिणाम है. उन्होंने आगे कहा कि वृंदावन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी केंद्र है. इसीलिए यहां की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता रही है.
इस उपकेंद्र के चालू होने से वृंदावन शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी. साथ ही यहां के मठ-मंदिरों, धर्मशालाओं, स्कूलों, अस्पतालों और बाजार क्षेत्रों को भी निर्बाध बिजली मिल सकेगी. यह विकास न सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए लाभकारी होगा, बल्कि वृंदावन आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भी बेहतर अनुभव देगा.
–
पीएसके/डीएससी
The post वृंदावन को बिजली संकट से राहत, ‘पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र’ का उद्घाटन first appeared on indias news.
You may also like
न्यायपालिका पर कमेंट कर बुरे फंसे डॉ. विकास दिव्यकीर्ति! पहुंचे HC के शरण में, जानें मामला
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी जेडीयू को झटका, कद्दावर नेता ने छोड़ा नीतीश का साथ
HDFC बैंक का बड़ा ऐलान, पहली बार किया ऐसा काम कि शेयरधारकों के आ गए मजे, एक के साथ एक शेयर मिलेगा फ्री
कोई पार्किंग की झूठी पर्ची काट कर न बना जाए बेवकूफ! जानें वैलि़ड पार्किंग चेक करने का आसान ऑनलाइन तरीका
तवेंग्वा मुकुहलानी एसीए के अध्यक्ष बने, अफ्रीकी क्रिकेट के नए भविष्य पर नजर