नई दिल्ली, 7 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
यह आयोजन एक वैश्विक पहल है, जिसमें 108 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे. इसका उद्देश्य शांति, आध्यात्मिक जागरूकता और सार्वभौमिक सद्भाव को बढ़ावा देना है.
‘नवकार महामंत्र दिवस’ का आयोजन जैन धर्म के सबसे पूज्य और सार्वभौमिक मंत्र ‘नवकार महामंत्र’ के सामूहिक उच्चारण के माध्यम से किया जाता है. यह आयोजन आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का प्रतीक है, जो लोगों को एकजुट करने का प्रयास करता है. इस दिन का उद्देश्य अहिंसा, विनम्रता और आत्मिक उन्नति के सिद्धांतों पर आधारित जैन धर्म के महत्व को जागरूक करना है.
नवकार महामंत्र जैन धर्म में सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित मंत्र है. इसे सच्चे ज्ञानी और आचार्यों के गुणों को समर्पित किया जाता है. यह मनुष्य को आंतरिक परिवर्तन की प्रेरणा देता है. इस अवसर पर, लोग आत्म-शुद्धि, सहिष्णुता और सामूहिक कल्याण के मूल्यों पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं.
इस आयोजन में 108 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे, जो एक साथ मिलकर शांति और एकता के लिए सामूहिक रूप से इस मंत्र का उच्चारण करेंगे. यह वैश्विक उपक्रम न केवल धार्मिक, बल्कि मानवता और वैश्विक भाईचारे को बढ़ावा देने का भी प्रयास है.
–
पीएसके/
The post first appeared on .
You may also like
Massive Earthquake Jolts Pakistan; Tremors Felt Across Jammu & Kashmir, No Casualties Reported
पुरुषों के शरीर की सभी कमजोरियों को 7 दिन में खत्म कर देगी यह 1 रूपये की चीज
आगरा में करणी सेना के सम्मेलन में हंगामा, राणा सांगा पर बयान को लेकर बवाल
गर्मियों में दही जमाने के लिए सही बर्तन: क्या करें और क्या न करें?
डोपिंग: भाला फेंक खिलाड़ी डीपी मनु पर लगा चार साल का प्रतिबंध