New Delhi, 26 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लद्दाख में अशांति फैलाने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी Political रोटियां सेंकने के लिए शांतिप्रिय लद्दाख को अशांत करने की साजिश रच रहे हैं.
तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा आंदोलनों को भड़काने और उकसाने की कोशिश एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसका पर्दाफाश हो चुका है.
उन्होंने दावा किया कि इस साजिश के तहत लोगों को इतना उकसाया गया कि उन्होंने अपने ही घरों को जलाना शुरू कर दिया, जिससे लद्दाख को अस्थिरता की आग में झोंक दिया गया.
तरुण चुघ ने कहा, “कांग्रेस और उसके सहयोगी अपनी सियासी चमक के लिए लद्दाख जैसे शांत क्षेत्र को अशांति की आग में धकेल रहे हैं. यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत आंदोलनों को भड़काया जा रहा है. इसका खामियाजा लद्दाख की जनता को भुगतना पड़ रहा है.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस साजिश का पर्दाफाश हो रहा है और जनता इसका जवाब देगी.
दूसरी ओर, तरुण चुघ ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश और बिहार में हुए विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार को लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ के लिए जाना जाता था, लेकिन आज मोदी Government के नेतृत्व में बिहार आत्मनिर्भर और विकसित India का प्रतीक बन रहा है.
उन्होंने कहा, “महिलाओं को पंचायत से लेकर Lok Sabha तक सशक्त किया गया है. यह बिहार में रोजगार, शिक्षा, विकास और महिला सशक्तीकरण के लिए मील का पत्थर है.”
तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उन्हें ‘भ्रष्ट युवराज’ करार दिया.
उन्होंने कहा कि India का युवा वर्ग कांग्रेस और इंडी गठबंधन के झूठे वादों से तंग आ चुका है. कर्नाटक, हिमाचल, तमिलनाडु जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में वादाखिलाफी के खिलाफ युवाओं में आक्रोश है. राहुल गांधी का ‘खटाखट मॉडल’ पूरी तरह विफल साबित हुआ है.
उन्होंने दावा किया कि जनता अब Prime Minister मोदी जैसी Government चाहती है, जो विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हो. चुघ ने कहा कि देश का युवा India को मजबूत करने और पीएम मोदी के ‘विकसित India संकल्प’ को साकार करने में जी-जान से जुटा है. देश की जनता अब ऐसी साजिशों को बर्दाश्त नहीं करेगी और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगी.
–
एकेएस/एएस
You may also like
IND vs WI, Highlights: जबरदस्त बैटिंग के बाद टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया
एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दिल्ली समेत कई शहरों में की छापेमारी, पांच गिरफ्तार
मलेशिया दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, टिटिवांगसा पार्क में प्रवासी भारतीयों के साथ साइकिलिंग की
Toll Tax: फास्टैग के अभाव में नहीं देना पड़ेगा दोगुना शुल्क, 15 नवंबर से लागू होने जा रहा है नया नियम
PM Modi On Karpoori Thakur: 'बिहार के लोग सतर्क रहें…कुछ लोग कर्पूरी ठाकुर की जन नायक की उपाधि चुराने की कोशिश में', जानिए पीएम मोदी ने ये कहकर किस पर साधा निशाना?