इंदौर, 16 अक्टूबर . भारतीय टीम को विश्व कप में लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दो हार ने भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल कर दी है. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का अगला मैच इंग्लैंड के साथ है, जो अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजेय रही है. इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी भारतीय टीम मजबूती से कर रही है.
India और इंग्लैंड का मैच 19 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाला है. मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण का कड़ा अभ्यास करते हुए देखा गया.
Thursday को अभ्यास सत्र के बाद क्षेत्ररक्षण कोच मुनीश बाली ने बीसीसीआई के social media अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “आज के क्षेत्ररक्षण सत्र का उद्देश्य पहले परिस्थितियों के अनुकूल होना और दबाव में क्षेत्ररक्षण करना था. हमने इसमें चार क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है- तेज कैचिंग, जमीनी क्षेत्ररक्षण, सीधे हिट और दबाव में क्षेत्ररक्षण.”
उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों के लिए एक दिलचस्प फील्डिंग ड्रिल भी रखी गई थी. यह भारी दबाव में सही ढंग से खेलने का एक हिस्सा है. अगर सीधा हिट होगा, तो आपको दो अंक मिलेंगे. अगर गेंद नेट के अंदर जाती है, तो आपको तीन अंक मिलेंगे. यानी आपको कुल 20 अंक बनाने होंगे. अगर आपने 18 अंक बनाए हैं, लेकिन अगर आपने 19वें अंक पर कोई गलती की, तो आप शून्य पर वापस आ जाएंगे. हम अपने सत्रों में जितना दबाव डालते हैं, उसका असर मैचों में अपने आप दिखेगा.”
बाली ने कहा, “जब हम छोटे अभ्यास कर रहे होते हैं, तो हम उन्हें लक्ष्य देते हैं, जैसे सीधे हिट में, अगर आप इस गेंद को मारते हैं, तो आपको चार अंक मिलेंगे. अगर आप कैच छोड़ते हैं, तो यह माइनस तीन अंक होगा. इसलिए, हम ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं जहां हम उन पर दबाव बना सकें, और इससे हमें बहुत मदद मिल रही है.”
भारतीय टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है.
–
पीएके
You may also like
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की बड़ी उपलब्धि; 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना का 112 स्टेशनों तक विस्तार
शराब और बीयर के साथ ये चीजें खाना होता है` सबसे ज्यादा हेल्दी, 99% लोग नहीं जानते हैं ये बात
भारत के युवा ही राष्ट्र की सच्ची ताकत हैं : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
बांग्लादेश का इस्लामी भीड़ के शासन की ओर बढ़ना पश्चिमी देशों के लिए चिंता का विषय: रिपोर्ट
आईजीएनसीए में 'जनसत्ता के प्रभाष जोशी' पुस्तक का लोकार्पण