संभल, 6 अप्रैल . देशभर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के मौके पर रविवार को बहुत ही धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश के संभल में भी इसकी रौनक देखने को मिली. यहां भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं. इस दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे.
संभल में विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम जन्म उत्सव और रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें जय श्रीराम के जयघोषों के साथ महिलाएं, बुजुर्ग और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य तथा पदाधिकारी शामिल हुए. शोभायात्रा में भगवान राम और हनुमान जी की झांकी निकाली गई. इस शोभायात्रा के मार्ग पर लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया. शोभायात्रा के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है.
इससे पहले, शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी का भव्य स्वागत किया गया. परिषद के सदस्यों ने ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ उनका अभिनंदन किया. स्वागत समारोह में सोलंकी ने राम जन्मोत्सव के महत्व और हिंदू समाज की ऐतिहासिक संघर्ष यात्रा पर विस्तार से चर्चा की.
सोहन सोलंकी ने समाज में धार्मिक एकता और समरसता के लिए विहिप के प्रयासों की सराहना की. सोलंकी ने अपने संबोधन में बताया कि हिंदू समाज को अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक और समर्पित रहने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण किया जा सके.
सोहन सोलंकी ने समाचार एजेंसी से कहा कि पूरे विश्व में आज राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है और यह उत्सव विशेष महत्व का है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरा राम जन्मोत्सव है, जिसे देशभर में बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भगवान राम हर हिंदू के हृदय में हैं. राम के मंदिर के लिए हिंदू समाज ने 500 वर्षों तक संघर्ष किया, बलिदान दिए और कभी भी पराजय को स्वीकार नहीं किया. अंततः हम विजय प्राप्त करने में सफल हुए और राम मंदिर का निर्माण हुआ.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
रेप पीड़िता ने आरोपी के साथ कोर्ट परिसर में किया ऐसा काम, देखते रह गए जज और वकील, पुलिस को लगा सदमा' ⁃⁃
गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए घर पर बनाएं बादाम शेक, बच्चे और बड़े भी इसे पीने का आनंद लेंगे
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद दोबारा उदय हुआ है भारत के भाग्य का सूर्यः शेखावत
प्रधानमंत्री मोदी का दौरा: वाराणसी में स्वच्छता का वृहद अभियान, जनप्रतिनिधियों ने संभाली कमान
करोड़ों कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम व बलिदान ही भाजपा की पहचान: प्रकाश पाल