Viral एक समय था जब लोग जानकारी के अभाव में बिना किसी प्रमाणित चिकित्सा योग्यता वाले झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाते थे. ये तथाकथित डॉक्टर महज सुनी-सुनाई बातों और अफवाहों के आधार पर प्रसिद्ध हो जाते थे, जिसके चलते लोग आंख मूंदकर इन पर भरोसा कर बैठते थे.
ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों और पाखंडी बाबाओं की दुकानें तेजी से फलती-फूलती थीं, क्योंकि लोगों के पास बेहतर विकल्प या जागरूकता की कमी थी.
हालांकि, समय के साथ जब शिक्षा और जागरूकता बढ़ी, तो लोगों को इन धोखेबाजों की असलियत समझ में आने लगी. अब शहरों में अधिकतर लोग किसी भी डॉक्टर के पास जाने से पहले उसकी डिग्री और अनुभव की जांच करते हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ऐसे कई झोलाछाप डॉक्टर और पाखंडी बाबा सक्रिय हैं, जो भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया.
पेट दर्द से पीड़ित बेटी बनी अंधविश्वास का शिकार
वायरल वीडियो में दिखाया गया कि एक माता-पिता अपनी बेटी के पेट दर्द का इलाज करवाने के लिए किसी योग्य डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय एक पाखंडी बाबा के पास ले गए. लड़की को लंबे समय से पेट दर्द की समस्या थी और जब दवाओं से कोई राहत नहीं मिली, तो अंधविश्वास के चलते वे उसे इस ढोंगी के पास ले आए.
चौंकाने वाली बात यह रही कि बाबा इलाज के नाम पर लड़की के शरीर को गलत तरीके से छूता नजर आया. उसके माता-पिता के सामने ही वह उसकी छाती और पेट पर हाथ फेर रहा था, जिससे लड़की बेहद असहज महसूस कर रही थी. वीडियो में लड़की के चेहरे पर साफ तौर पर डर देखा जा सकता है. लेकिन अंधविश्वास में डूबे माता-पिता इस पूरे घटनाक्रम को देखने के बावजूद भी कोई विरोध नहीं कर रहे थे.
लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. कई लोगों ने इस बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही, लड़की के माता-पिता को भी जमकर लताड़ लगाई गई, जो अपनी बेटी की पीड़ा और असहजता को नजरअंदाज कर इस ढोंगी बाबा के झांसे में आ गए थे.
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि आज भी समाज के कुछ हिस्सों में अंधविश्वास किस कदर लोगों की सोच पर हावी है. हालांकि, जागरूकता और शिक्षा के बढ़ते स्तर के चलते अब लोग पहले से ज्यादा सतर्क हो रहे हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अभी भी बहुत कुछ बदले जाने की जरूरत है. ऐसे फर्जी बाबाओं और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना और लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह के मामले दोबारा न हों.
You may also like
PM Modi Madhubani Visit: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी मधुबनी में कर रहे शोकसभा, पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा ऐलान मुमकिन
Poco F7 Expected to Launch by End of May with Snapdragon 8s Gen 4 and Promising Specs
India Responds Strongly to Pahalgam Terror Attack: Diplomatic Expulsions, Border Closure, and Strategic Shifts
मृतक नेपाली युवक का शव सोनौली बॉर्डर पर परिजनों को सौंपा गया, केंद्र से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
झारखंड के होटल में नशे और वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़