Petrol-Diesel: सोमवार 7 अप्रैल 2025 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की. इस फैसले के बाद देशभर में यह आशंका जताई जाने लगी थी कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि सरकार ने तुरंत स्पष्ट कर दिया कि यह वृद्धि आम जनता पर बोझ नहीं डालेगी. नए दाम आज रात 12 बजे से लागू होंगे. लेकिन खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा.
एक्साइज ड्यूटी क्या है?एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगाया जाने वाला एक कर है. जो ईंधन की कीमत का अहम हिस्सा होता है. अभी तक पेट्रोल पर 19.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ली जा रही थी. इस बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल पर 21.90 रुपये और डीजल पर 17.80 रुपये प्रति लीटर ड्यूटी लागू होगी. यह कर सरकार के राजस्व का बड़ा स्रोत है. जिसका इस्तेमाल विकास कार्यों और बुनियादी ढांचे के लिए किया जाता है. 2014 में यह दर पेट्रोल पर 9.48 रुपये और डीजल पर 3.56 रुपये थी. जो समय के साथ बढ़ती गई.
सरकार का बयानPSU Oil Marketing Companies have informed that there will be no increase in retail prices of #Petrol and #Diesel, subsequent to the increase effected in Excise Duty Rates today.#MoPNG
— Ministry of Petroleum and Natural Gas #MoPNG (@PetroleumMin) April 7, 2025
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने साफ किया कि इस बढ़ोतरी का असर आम ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. मंत्रालय ने कहा ‘सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (PSU OMCs) को निर्देश दिया गया है कि एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव न करें.’ यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. सरकार ने इस वृद्धि को तेल की घटी कीमतों से समायोजित करने की रणनीति अपनाई है.
चार महानगरों में मौजूदा कीमतेंनई दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपये/लीटर, डीजल 87.62 रुपये/लीटर
मुंबई: पेट्रोल 104.21 रुपये/लीटर, डीजल 92.15 रुपये/लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 103.94 रुपये/लीटर, डीजल 90.76 रुपये/लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 100.75 रुपये/लीटर, डीजल 92.34 रुपये/लीटर
You may also like
मुस्लिम लड़के के प्यार में इस कदर अंधी हुई महिला, बच्चों का भी नहीं किया लिहाज, प्रेमी के घर पहुंचकर कहा-ये रोज मेरे साथ… ⁃⁃
Oppo Find X8 Ultra Specs and Images Revealed by TENAA Ahead of April 10 Launch
रिश्तेदारों से मिलने का बहाना बनाकर जाती थी पत्नी, जब पति ने पीछा किया तो हुआ ⁃⁃
बिली जीन किंग कप 2025: पुणे में होगा एशिया-ओशिनिया ग्रुप-1 का भव्य आगाज
(अपडेट) खाना बनाते गैस सिलेण्डर लीक होने से लगी भीषण आग, महिला और एक बच्चे की मौत