खगड़िया: जिले के बलुआही स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम से अपराधियों ने 25 लाख रुपये उड़ा डाले। यह एटीएम बैंक के बगल में ही है। मामले की जब दो दिनों बाद सोमवार को मैनेजर चंदन कुमार को जानकारी मिली, तो सनसनी फैल गई। मैनेजर ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। आइडीबीआई बैंक के वरीय अधिकारी भी खगड़िया पहुंच चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच चल रही है। हो सकता है साइबर क्रिमिनल पासवर्ड हैक कर लिया हो। पटना से भी बैंक के अधिकारी पहुंच रहे हैं।
इधर सूचना मिलते ही खलबली मच गई। सदर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान व पुलिस की अन्य टीम द्वारा आरंभिक जांच पड़ताल की गई। बैंक द्वारा भी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। इधर, बैंक मैनेजर ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे एटीएम में 17 लाख रुपये डाले गए थे। आठ लाख रुपये एटीएम में पहले से था। शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण पता नहीं चल पाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को करीब सवा दस बजे रात में दो अपराधी हेलमेट और मास्क पहनकर एटीएम आया। एक युवक बाहर था और दूसरा एटीएम के अंदर गया। एटीएम को तोड़ा- फोड़ा भी नहीं गया है। सीसीटीवी कैमरा पर कागज चिपका दिया गया था। स्पष्ट है कि अपराधियों ने पासवर्ड का उपयोग किया था, जो दो बैंक के कर्मी के पास रहता है। बैंक सूत्रों की माने तो एटीएम के अंदर के लाक का दो अलग अलग पासवार्ड होता है, जो अलग-अलग बैंक कर्मियों के पास होता है। दोनों एक साथ मिलने पर ही एटीएम का लाक खोला जा सकता है। इससे पूरी संभावना है कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है।
नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच की गई है। बैंक द्वारा भी अपने स्तर से जांच कराई जा रही है। फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। अब तक बैंक द्वारा लिखित अर्जी नहीं दी गई है।
You may also like
ट्रंप का एक और चौंकाने वाला फैसला,20 अप्रैल को लागू हो सकता है मार्शल लॉ जैसा आदेश, जानें भारत पर क्या पड़ेगा इसका असर
एक गलती की वजह से ठंडा नहीं होता है मिट्टी के मटके का पानी, सोनी चरक ने बताया घड़ा साफ करने का सही तरीका
युवाओं के दिल पर बढ़ता खतरा : हृदय रोग अब उम्र नहीं देखता
दालचीनी: स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए एक अद्भुत मसाला
महाराष्ट्र के गैंगस्टर जिया अंसारी ने की करतूत, IPC की धाराओं वाले केक काटकर बोला- नेक्स्ट केस का वेट, अरेस्ट