लखनऊ: ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आया है जो आपको भी हैरान कर देगा. दरअसल यहां दूल्हे को धमकी भरा पत्र दिया गया है जिसमें दुल्हन के घर बारात ना ले जाने की धमकी दी गई है. दूल्हे के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है कि “दूल्हे राजा… करिश्मा मेरी है… बारात लेकर मत आना… नहीं तो श्मशान बना दूंगा…”
दूल्हे के घर लगाए पोस्टर पत्र में आगे लिखा है, ‘कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है… बारात लेकर मत आना… नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा. बारात को श्मशान बना दूंगा. जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो… वही बारात में आए. अभी ये सिर्फ हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी. – यार डिफॉल्टर….’
बदमाशों से पूरा गाँव परेशान हैरानी की बात ये है कि ये पोस्टर न केवल दूल्हे के घर के बाहर बल्कि आस पास कई जगहों पर भी लगाए गए हैं. जनपद हापुड़ जिले के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव का यह मामला अब हर किसी को हैरान कर रहा है. धमकी भरे पोस्टर से पूरा गाँव परेशान हो गया है. पीड़ित दूल्हे जय सिंह ने थाने में इस मामले की शिकायत भी दर्ज़ करवाई है.
घर पर पेट्रोल बम फेंका जानकारी के अनुसार यह घटना 27 और 28 जनवरी के रात करीब 2.15 बजे की है. बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने आस-पड़ोस वालों के घर बोतल में पेट्रोल बम फेंका. दूल्हा और उसके परिवार के लोग इस धमाके से जाग गए. इसके बाद बदमाशों ने अवैध कट्टे से तीन राउंड फायर भी किए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
आरोपियों की तलाश पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
You may also like
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!! ╻
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन: तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई!! ╻
Rajdoot 350 Comeback Rumors: Expected Price, Specs, and Launch Timeline for the Iconic Cruiser