Greaves इलेक्ट्रिक की ईवी ब्रांच Ampere ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Magnus Grand लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपए है. ये मॉडल Magnus रेंज का टॉप वेरिएंट है. Magnus Grand में पहले से ज्यादा बेहतर डिजाइन, नए फीचर्स और शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस दिया गया है. कंपनी ने इसे उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ बजट-फ्रेंडली की तलाश में हैं. इस स्कूटर का मुकाबला Ola S1X, TVS iQube और Bajaj Chetak जैसे EVs से होगा.
Ampere Magnus Grand इलेक्ट्रिक स्कूटरइसकी सबसे खास बात ये है कि ये मॉडल Magnus Neo से लगभग 50 हजार रुपए महंगा है, लेकिन इसमें दिए गए प्रीमियम टच और एडवांस फीचर्स इसे और शानदार बनाते हैं. नए वेरिएंट के साथ ने Magnus सीरीज को और मजबूत किया है, ताकि बढ़ती ईवी डिमांड के बीच ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन मिल सकें.
फीचर्स की बात करें तो, मैग्नस ग्रैंड स्कूटर में 22 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, एक रिवर्स मोड और तीन राइड मोड: इको, सिटी और पावर हैं. मैग्नस ग्रैंड की वारंटी 3 साल या 30,000 किमी और बैटरी की वारंटी 5 साल या 75,000 किमी है.
Ampere Magnus Grand इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ऑप्शनAmpere Magnus Grand इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर ऑप्शन में आता है: ओशन ब्लू और माचा ग्रीन, जिसका नाम जापान की वायरल ग्रीन टी के नाम पर रखा गया है. दोनों ही कलर में कंट्रास्टिंग एक्सेंट और ग्राफिक्स हैं जो मैग्नस ग्रैंड को एक नया रूप देते हैं.कलर के अलावा, ग्रैंड में नियो के मुकाबले स्टाइल और आराम के भी कई नए डायमेंशन हैं. भूरे रंग का सीट कवर, थोड़ा नया डिजाइन किया गया सिल्वर ग्रैब रेल, और एप्रन व साइड पर गोल्ड बैजिंग, मैग्नस ग्रैंड को और भी प्रीमियम लुक देते हैं.
Ampere Magnus Grand बैटरी पैकमैग्नस ग्रैंड में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो एम्पीयर के मुताबिक बेहतर विजिबिलिटी और ऑप्शनल कनेक्टिविटी देता है. एम्पीयर ग्रैंड का डिजाइन, इलेक्ट्रिक स्कूटर के दूसरे वेरिएंट की तुलना में लगभग थोड़ा अलग है. मैकेनिकल तौर पर Magnus Grand और Magnus Neo दोनों लगभग एक जैसे ही हैं. इसमें भी वहीं 2.3 kWh का रिमूवेबल LFP बैटरी पैक दिया गया है. इस बैटरी के साथ स्कूटर को एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 1.5 kW का नॉमिनल आउटपुट और 2.4 kW का पीक आउटपुट जेनरेट करता है.
Ampere Magnus Grand रेंजमैग्नस ग्रैंड की दावा की गई रेंज 118 किमी है और एम्पीयर का दावा है कि इको मोड में इसकी वास्तविक रेंज जगह के आधार पर लगभग 80-95 किमी है. परफॉर्मेंस में 65 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड है और स्कूटर को 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में लगभग 6.5 सेकंड लगते हैं. वहीं 7.5A चार्जर से ये 5-6 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है.
Ampere Magnus Grand ब्रेकिंग सिस्टमनियो की तुलना में चेसिस और ब्रेकिंग सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मैग्नस ग्रैंड में स्टील ट्यूब फ्रेम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और 90-सेक्शन टायरों वाले 12-इंच स्टील व्हील्स मौजूद हैं. ब्रेकिंग दोनों तरफ ड्रम ब्रेक और CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के जरिए होती है. एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड का वजन 108 किलोग्राम है.
You may also like
परिवारवाद को संविधान से ऊपर रखती है कांग्रेस : शहजाद पूनावाला
डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत पर संगठन महामंत्री आशीष चौहान बोले- भारत के युवा पूरी तरह लोकतांत्रिक
कल लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, क्या है टाइमिंग और जानें किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव?
पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, आज खुद बना रही हैं अपना रास्ता: मुख्यमंत्री योगी
क्राइम सीन क्लीनर की चुनौतीपूर्ण जिंदगी: लॉरेन बेकर की कहानी