ब्रिटिश की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने यूके में 500 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. ये कदम कंपनी द्वारा (Voluntary Redundancy) के योजना के तहत उठाया गया है. कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि कि है कि ये निर्णय मौजूदा वैश्विक व्यापार चुनौतियों और भविष्य की कारोबारी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
वर्कफोर्स का 1.5 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित होगाइसके बाद से JLR की ये छंटनी ब्रिटेन में उसके कुल वर्कफोर्स का लगभग 1.5 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित करेगा. इसमें सबसे खास बात ये है कि ये कटौती मेन मैनेजमेंट लेवल के कर्मचारियों पर केंद्रित होगी. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि हम समय-समय पर योग्य कर्मचारियों को वैलियनट्री रिटायरमेंट का ऑप्शन देते हैं, ये पहल कंपनी के मौजूदा और आने वाले भविष्य टारगेट के अनुरूप है. फिलहाल ये यूके के बाहर के बाजारों, जैसे कि ऑस्ट्रेलिया और दूसरे अंतरराष्ट्रीय सेक्टर में इस छंटनी का असर नहीं पड़ेगा.
अमेरिकी बाजार में टैरिफ का असरकंपनी की ये रणनीति ऐसे टाइम पर आई है जब JLR को अपने सबसे बड़े वैश्विक बाजार अमेरिका में भारी चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है. साल 2025 की शुरुआत में अमेरिका प्रशासन ने ब्रिटेन में बनी गाड़ियों पर अचानक से 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था. जिससे कंपनी को उत्तरी अमेरिका में एक महीने तक वाहन शिपमेंट रोकनी पड़ी. हालांकि बाद में इस टैरिफ को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया, लेकिन शुरुआती झटका कंपनी के लिए काफी महंगा साबित हुआ और इसके चलते ही डिलीवरी में रुकावट आई.
वैश्विक बिक्री में गिरावटइस समय JLR को वैश्विक स्तर पर भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. 2025 की पहली छमाही में कंपनी की दुनियाभर में कुल डिलीवरी 4.4 प्रतिशत घटाकर 1,98,699 यूनिट रह गई है. वहीं, खुद ब्रिटेन में बिक्री में 11.2प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. चीन जैसे बड़े मार्केट में 15.1 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली.
You may also like
दुल्हन इतने सालˈ छोटी होगी तो खुश रहेगा पति जाने खुशहाल शादी का परफेक्ट एज गैप
मध्यप्रदेश में चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर किया सबको हैरान
बाल कटवा रहे युवक पर दागी गोलियां, मौके पर मौत, वेंकट गैंग ने ली जिम्मेदारी
आपदा प्रभावित उपमंडल थुनाग में राहत और बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी: रमेश कुमार
योगी सरकार के साफ जल, स्वच्छ उद्योग विज़न को साकार कर रहा यूपीसीडा : मयूर महेश्वरी