सिर्फ 15 दिनों में लिवर की खराबी का सॉलिड रामबाण उपाय :
- लिवर की खराबी का अगर सही समय पर इलाज़ न हो तो आगे जाकर यह बिमारी विकराल रूप ले सकती है, यहाँ तक की जान भी जा सकती है। लीवर कमज़ोर होना या लीवर की खराबी, इस बिमारी के कई कारण हो सकते है। लीवर में दर्द होना, भूख कम लगना आदि इस बिमारी के सामान्य लक्षण है।
- लिवर में सूजन आ जाने से खाना आँतों मे सही तरीके से नहीं पहुँच पाता और ठीक तरह से हज़म भी नहीं हो पाता। ठीक तरह से हज़म न हो पानें से अन्य तरीके के रोग भी उत्पन्न हो सकते है। इसलिए लीवर की खराबी का पक्का, आसान और पूरी तरह से आयुर्वेदिक इलाज़ हम आपके लिए लेकर आये है जिससे लिवर की खराबी से निजात मिल जाएगी।
यकृत के विकार (लिवर या जिगर की खराबी) का आसान रामबाण उपाय :
- एक कागजी नींबू (अच्छा पका हुआ) लेकर उसके दो टुकड़े कर लें। फिर बीज निकालकर आधे नीबू के बिना काटे चार भाग करें पर टुकड़े अलग-अलग न हो। तत्पश्चात् एक भाग में काली मिर्च का चूर्ण, दूसरे में काला नमक (अथवा सैधा नमक), तीसरे में साँठ का चूर्ण और चौथे में मेिश्री का चूर्ण (या शक्कर चीनी) भर दें। रात को प्लेट में रखकर ढंक दें। प्रातः भोजन करने से एक घंटे पहले इस नींबू की फॉक (टुकड़ा) को मन्दी आंच या तवे पर गर्म करके चूस लें।
विशेष :
इन उपायों को साथ इसके साथ करे :
You may also like
Jalneti Benefits : सर्दी-जुकाम ही नहीं, आंख और गले की परेशानी भी दूर करती है यह योग क्रिया
लगातार एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा`
चलती बाइक पर हाथ छोड़ कर स्टंट कर रही युवती, लगा 20 हज़ार का जुर्माना, लेकिन फिर भी नहीं मिला सबक! वीडियो वायरल
(अपडेट) रियासी के माहोर में भूस्खलन, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
मंत्री महेश्वर हजारी ने खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर अवध असम एवं पवन एक्सप्रेस के ठहराव की मांग