उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक सरकारी स्कूल में एक टीचर ने स्कूल की प्रिंसिपल पर हिंदू छात्र छात्राओं को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मामला बिजनौर के चांदपुर के पतियापाडा स्थित कंम्पोजिट प्राथमिक स्कूल का है. स्कूल में पढ़ाने वाली नुसरत जहां नाम की टीचर ने चांदपुर थाना कोतवाली में स्कूल की प्रिंसिपल आयशा खातून के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है.
उन्होंने बताया कि वह सन 2007 से शिक्षा मित्र के रुप में नियुक्त हैं. इस स्कूल की प्रिंसिपल आयशा खातून स्कूल में हिंदू बच्चों को एडमिशन नहीं लेने देती है. हिंदू बच्चों से बेहद नफरत करते हुए भेदभाव रखती है. आयशा खातून स्कूल में पढ़ने आने वाले हिंदू छात्र-छात्राओं से स्कूल के कमरो, मैदान और टॉयलेट तक की सफाई धुलाई का काम कराती है.
प्रिंसिपल के दिमाग में हिंदु धर्म के प्रति नफरत भरी
नुसरत जहां के मुतबिक, उन्होंने कई बार आयशा खातून को बच्चों से साफ सफाई का काम और टॉयलेट की धुलाई कराने के लिये मना किया तो उल्टे आयशा खातून उनसे भी चिढ़ने लगी. यही नहीं वो उसने कई बार इस बात को लेकर धक्कामुक्की और हाथापाई तक कर चुकी है. नुसरत जहां ने कोतवाली चांदपुर को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल आयशा खातून के दिल और दिमाग में हिंदू धर्म के प्रति नफरत इतनी भरी हुई है कि वह स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों को दुश्मन समझती है.
मामले में पुलिस ने क्या बताया
नुसरत जहां का आरोप है कि आयशा खातून हिंदू बच्चों को किसी न किसी बहाने मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करती है. दूसरे बच्चों के सामने हिंदू बच्चों को मारती पीटती है, इसीलिये इस स्कूल में हिंदू धर्म के बच्चों की संख्या बहुत कम है. इस मामले में चांदपुर के पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार तोमर ने बताया नुसरत जहां नाम की टीचर ने पतियापाडा कम्पोजिट स्कूल की प्रिंसिपल आयशा खातून के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिये प्रार्थना पत्र दिया है, जिसकी जांच उनके विभाग के उच्चाधिकारियों से करायी जा रही है.
दोषी पाये जाने के बाद होगी कारवाई
चांदपुर के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने के बाद ही कानूनी कारवाई की जायेगी. वहीं बिजनौर बीएसए योगेंन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होने स्वंय स्कूल में जाकर जांच की थी. स्कूल का परिसर बहुत बड़ा है. साथ ही सफाई कर्मी भी नहीं हैं. नगरपालिका परिषद से सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने के बारे में लिखा पढ़ी की गयी है.
बिजनौर बीएसए ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल आयशा खातून और नुसरत जहां के बीच किन्हीं बातो को लेकर आपसी विवाद के बारे में पता चला है. दोनों के खिलाफ अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने की जानकारी प्राप्त हुई है. लिहाजा इन दोनों के खिलाफ ही कार्रवाई की जायेगी.
You may also like
ऐसी अमेरिकी कंपनी जिसने 'धोखा' देकर भारतीय शेयर बाज़ार से कमाए हज़ारों करोड़
कैंचीधाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में प्रदान की गई 2.5 करोड़ की धन राशि
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता खत्म कर सकती सरकार! जानें किस बात की 'सजा' दे रहे ट्रंप
जो रूट ने भारत के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने
Udaipur Files Controversy: कन्हैयालाल मर्डर केस पर बनी फिल्म से उठा सियासी तूफान, जाने कहानी से लेकर विवाद तक की 10 अहम बातें