दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के एक गांव की है. लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
(संशोधन) मेघालय में आईईडी बरामद
फरीदाबाद के एनआईटी-3 में चाय रेहड़ी वाले बुजुर्ग को कार ने कुचला, मौके पर मौत
नशेड़ी निकला कौआ मुंह से छीनकर पी जाता` था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड
त्योहारों से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा: DA में 3% की बढ़ोतरी, सैलरी में आएगा उछाल!
HDFC Vs PNB: किस बैंक से 20 लाख का होम लोन लेना होगा सस्ता, जानें मंथली EMI का पूरा कैल्कुलेशन