Next Story
Newszop

मजेदार जोक्स: कर्मचारी- सर, मेरी बीवी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ बाहर जाना चाहती है ﹘

Send Push

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और खुद को टेंशन फ्री महसूस करेंगे. तो फिर देर किस बात की है, चलिए पढ़ते हैं एक से बढ़कर एक चुटकुले.

सास अपने तीन दामादों का प्यार देखने के लिए नदी में कूद गई.

एक दामाद ने उसे बचा लिया,

सास ने उसे मारूती कार दी.

दूसरे दिन सास ने फिर नदी में छलांग लगाई.

दूसरे दामाद ने बचा लिया,

उसे सास ने बाईक दी.

तीसरे दिन सास ने नदी में फिर डुबकी लगाई, तीसरे दामाद ने सोचा..

अब तो साईकिल ही रह गई, छोड़ो क्या बचाना.

सास डूबकर मर गई.

पर चौथे दिन दामाद को BMW कार मिली.

पूछो कैसे?

ससुर ने दी.

image

सरदारका सर फट गया.

डॉक्टर- ये कैसे हुआ?

सरदार- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था.

एक आदमी ने मुझसे कहा, ‘कभी खोपड़ी का

इस्तेमाल भी कर लिया कर’.

image

सास ने दामाद से फोन पर पूछा- तूफान की क्या खबर है?

दामाद- बस बढ़िया है.

कूलर चला के सो रही है आराम से.

बात करवाऊं क्या?

बीवी से परेशान पति बालकनी से कूदने ही वाला था

कि उसकी बीबी ने घर के अन्दर से आवाज दी..

मेरी सहेलियां आई है, आओ आपकी पहचान करा दूं.

पति- हां..हां जान, अभी आया.

image

औरत- बाबा जी मैं अपने पति से बहुत परेशान हूं.

रोज रात को न जाने कहां जाते है और फिर सुबह ही वापिस आते हैं.

बाबा जी- सुंदरी, पहले यह साफ करो कि यह समस्या है या आमंत्रण.

आदमी अपने कॉलेज टाइम को याद करते हुए कहने लगा-

आह, वही पुराना कमरा, वही पुराना फर्नीचर, वही पुरानी अलमारी..

रमेश उस आदमी को अलमारी की तरफ बढ़ने से रोकने

ही वाला था कि उस आदमी ने अलमारी का दरवाजा खोल दिया..

अलमारी के भीतर रमेश की गर्लफ्रेंड छिपी हुई थी.

रमेश हड़बड़ा कर बोला- सर ये मेरी कजन है.

इस पर ठंडी सांस भरते हुए आदमी ने बोला- आह, वही पुराना बहाना!

image

हमारे देश के सभी बुजुर्गों को समर्पित आज का ज्ञान.

चाय के शौक़ीन लोगों के लिये इस वक़्त सबसे बढ़िया मौसम है.

आप अपने छत पर रखी पानी की टकीं में दूध, चीनी और पत्ती डाल दें.

इसके बाद दिन भर नल से निकाल कर चाय पीते रहें.

(इससे आपके गैस का खर्चा भी बचेगा और बार-बार

बर्तन भी नहीं धोना पड़ेगा)

हम गए थे उसके घर लाल गुलाब ले कर

ये कहने कि, ‘तू आपन दिल हमरा के देबू का?’

पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम

घबरा के बोले- ए चाची, दूई रुपया में

गुलाब का फूल लेबू का?

image

कर्मचारी अपने बॉस से बोलता है…

कर्मचारी- सर, मेरी बीवी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ

बाहर जाना चाहती है. इसलिए मुझे छुट्टी चाहिए.

बॉस- नहीं मिलेगी…

कर्मचारी- थैंक यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप

ही काम आएंगे.

image

संता गलती से समुंदर में गिर गया.

डूबते-डूबते उसके हाथ मछली लगी. संता ने उसे पकड़ा,

बाहर फेंका और बोला, “तू तो अपनी जान बचा ले”.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि यह मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Loving Newspoint? Download the app now