राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की ISI के जासूस को गिरफ्तार किया है. आरोपी पाकिस्तान के हैंडलर्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप और पैसों के लालच में सूचनाएं ISI को भेज रहा था. आरोपी जासूस मंगत सिंह (42) अलवर के गोविंदगढ़ का रहने वाला है.
सूत्रों के अनुसार उसने ऑपरेशन सिंदूर में भी अलवर मिलिट्री एरिया की सूचनाएं शेयर की थी. जांच में सामने आया कि वह पिछले दो सालों से सीक्रेट इंफॉर्मेशन बॉर्डर पार भेज रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसने कई सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी.
आरोपी मंगत ने ऑपरेशन सिंदूर के पहले और बाद में महिला पाक हैंडलर से महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा था. जासूस से जयपुर में सेंट्रल एजेंसियों ने भी पूछताछ की है. उसके मोबाइल में एजेंसियों को जासूसी से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं. आरोप को शुक्रवार सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान ने अरेस्ट किया.
संवेदनशील जानकारी का आदान-प्रदान
जानकारी मुताबिक, जयपुर के विशेष पुलिस थाने में उसके खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया. सीआईडी (इंटेलिजेंस) ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहले भी दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की सीआईडी (सुरक्षा) इंटेलिजेंस ने इससे पहले जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस महेंद्र प्रसाद और हनीफ खान को गिरफ्तार किया था. महेंद्र डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर थे और चंदन फील्ड फायरिंग रेंज में काम करते थे, जबकि हनीफ खान सेना की गोपनीय जानकारी पैसे के बदले पाकिस्तान को भेज रहा था. सीआईडी के आईजी विष्णुकांत ने बताया कि राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
You may also like
महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने पहली बार किया ऐसा, कंगारुओं को धोकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
विधवा भाभी से बोला देवर- भैया की जगह` मैं… फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े
महिला विश्व कप: मंधाना और रावल का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 331 का लक्ष्य
स्वदेशी अभियान का असर : दीपावली पर गोरखपुर की कुम्हार गली में फिर लौटी रौनक
बिहार विधानसभा चुनाव: भोरे में कांटे की टक्कर, लालू के गढ़ में जदयू की चुनौती