special fruits: फल सेहत के दोस्त होते हैं, ये सेहत को बनाए रखने में मदद करते हैं. फलों में नेचुरल शुगर के साथ विटामिन और जरूरी मिनरल्स होते हैं. भारत में फलों की कई वैरायटी पाई जाती हैं और दुनियाभर में पसंद भी की जाती हैं. भारत में ऐसे भी कई फल हैं जिन्हें खाने के लिए लोग दूर-दूर से भारत आते हैं. आज हम आपको अनोखे फल के बारे में बताएंगे जो अपने उल्टे अद्भुत व्यवहार के लिए जाना जाता है. ये वो फल है जो पकने के बाद मीठा होने के बजाय खट्टा हो जाता है. चलिए जानते हैं वो कौन सा फल है.
आमतौर पर कच्चे फल खट्टे होते हैं और पकने के बाद मीठे हो जाते हैं, लेकिन आज हम जिस फल के बारे में बात कर रहे हैं. उसका व्यवहार बिल्कुल उल्टा है. ये फल ऐसा है जो पकने के साथ खट्टा हो जाता है. क्या आपने कभी ऐसे फल के बारे में सुना है जो पकने पर खट्टा हो जाता है. अगर आप नहीं जानते कि वो कौन-सा फल है तो चिंता की कोई बात नहीं हैं. हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है.
कौन सा है वो फल?
अनानास एक ऐसा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है. ये अपनी अनोखी विशेषता के कारण जाना जाता है, क्योंकि ज्यादातर फल पकने के बाद मीठे होते हैं, लेकिन अनानास एक ऐसा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है. इसका मुख्य कारण, अनानास में पाया जाने वाला ब्रोमेलैन(Bromelain) नामक एंजाइम है.
You may also like
खत्म हो गई है आपके घुटनों की ग्रीस? बाबा रामदेव` ने बताया कैसे फिर से दौड़ने लगेंगे आप
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर पुलिस` से कर दी शिकायत बोला साहब बचा लीजिए
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान ये` तस्वीरें हैं सबूत
सार्वजनिक निर्माण विभाग का सहायक प्रशासनिक अधिकारी ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ऑपरेशन भू-देव: एसोसिएट प्रोफेसर की लॉकर तलाशी में मिला 72 लाख का सोना