दुनिया के दो बड़े टेक लीडर्स Google के CEO सुंदर पिचाई और Tesla के मालिक और xAI के फाउंडर एलन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन बातचीत देखने को मिली है. Elon Musk के नए AI मॉडल Grok 4 की लॉन्चिंग पर सुंदर पिचाई ने उनकी तारीफ की.
पिचाई ने सराहा मस्क का कामGrok 4 की घोषणा के बाद सुंदर पिचाई ने X पर एलन मस्क को बधाई देते हुए लिखा कि लॉन्च के लिए बधाई, शानदार प्रोग्रेस, इस पर मस्क ने सीधे शब्दों में जवाब दिया थैंक्स कहा. ये छोटी-सी चैटिंग AI की दुनिया में बढ़ते कंपटीशन के बीच एक पॉजिटिव इशारा माना जा रहा है.
Grok 4: Musk की नई ताकतElon Musk की कंपनी xAI का Grok 4 एक क्रांतिकारी AI मॉडल बताया जा रहा है. इसमें कई फीचर्स हैं , इसमें फास्ट रिस्पॉन्स टाइम दिया गया है. मल्टीमॉडल कैपेसिटी है मतलब ये टेक्स्ट, इमेज, आदि के साथ काम करता है. मैथ और फिजिक्स में शानदार परफॉर्मेंस है. सवालों में छुपी गलतियों को पहचान और सुधार सकता है.
मस्क का दावा है कि ये मॉडल मौथ और बाकी सवालों में शायद ही गलती करता है, जब तक कि सवाल बेहद चालाकी से न पूछे गए हों.
AI की रेस में अब Grok भी मजबूत दावेदारOpenAI, Google DeepMind और Anthropic जैसी बड़ी कंपनियों के बीच चल रही AI रेस में Grok 4 ने भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है. दूसरी तरफ, Google ने हाल में Gemini 2.5 लॉन्च किया है, जो सर्च, वर्कस्पेस और एंड्रॉयड में AI को गहराई से जोड़ता है.
Musk का मकसद: सच की तलाशElon Musk बार-बार ये कह चुके हैं कि वे ऐसा AI बनाना चाहते हैं जो मैक्सिमली ट्रुथ-सीकिंग यानी सच को बिना किसी फिल्टर के सामने रखे. उनका मानना है कि मौजूदा AI सिस्टम्स में काफी सेंसरशिप और बायस होता है, जिससे वे सच से भटक जाते हैं.
Sundar Pichai और Elon Musk की ये छोटी-सी बातचीत एक बड़े संकेत की ओर इशारा करती है. AI अब केवल टेक्नोलॉजी की दौड़ नहीं, बल्कि सच, आजाद और लेटेस्ट की कंपटीशन बन चुकी है. आने वाले समय में Grok 4, Google Gemini और OpenAI के मॉडल्स के बीच मुकाबला और मजेदार होने वाला है.
You may also like
IPO Calendar: अगले हफ्ते 3 आईपीओ खुलेंगे, ग्रे मार्केट में लगाई हुई है 'आग', निवेश के लिए पैसा रखें तैयार
वाह री यूपी पुलिस! होटल में चार युवतियों के साथ पकड़े गए युवकों का शांति भंग में किया चालान
बिहार में हर महीने पाएं 300 यूनिट मुफ्त बिजली! जानें कैसे उठाएं 'पीएम सूर्य घर योजना' का लाभ
यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ट्रेन के डिब्बों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
समृद्ध संस्कृति और सामाजिक मूल्यों की रक्षा में डिजिटल मंचों की भूमिका अहम : चंद्र प्रकाश