Himachali Khabar
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में सोमवार
21 अप्रैल 2025 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बीच मौसम विभाग ने कल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम देश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी प्रदेशों में बरसात और आंधी की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
गर्मी करेगी परेशान
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान में कल मौसम गर्म और शुष्क रहेगा। आईएमडी के मुताबिक अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बरसात की कोई संभावना नहीं है। लू की स्थिति बनी रहेगी, जिसके चलते लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
यूपी में ऐसा रहेगा मौसम?
यूपी के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पूर्वी यूपी, जैसे गाजीपुर, प्रयागराज, और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। पश्चिमी यूपी, जैसे मेरठ और मुरादाबाद में धूल भरी आंधी (50-70 किमी प्रति घंटे) का अनुमान है। अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
बिहार में बरसात का येलो अलर्ट
बिहार के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बरसात की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पटना, गया, और भागलपुर जैसे क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने और पेड़ गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
You may also like
मुख्यमंत्री ने पटना पथों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का किया निरीक्षण
Atomic Weapons Of Pakistan: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को सुरक्षित कर रहा अमेरिका?, इन वजहों से सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर तेज
उंगली की चोट से उबर रहे हैं आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार
आधुनिक युग का एयर डिफेंस सिस्टम : अपने जिस उत्पाद पर खुद चीन नहीं करता भरोसा, उसकी वजह से ही पाकिस्तान में मची तबाही
सीजफायर पर पी चिदंबरम ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बोले – 'भारत शांति चाहता है'