नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है। बुधवार की देर रात यह बिल लोकसभा में पास हुआ। इसके बाद गुरुवार की देर रात बिल राज्यसभा से भी पास हो गया। अब वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर होते ही यह बिल कानून बन जाएगा।
वक्फ बिल को लेकर देश में जबरदस्त सियासी हंगामा देखने को मिल रहा है। कई विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और AIMIM समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता काफी मुखरता के साथ इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर AI के इस्तेमाल से बना हुआ एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी वक्फ बिल को जलाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी, ओवैसी और अखिलेश यादव समेत कई नेता रोते हुए नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं वायरल वीडियो….
वीडियो-किरेन रिजिजू ने कही ये बातAI के प्रॉम्प्ट अब हृदय से लिखे जा रहे हैं: pic.twitter.com/vd6mYruBUl
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) April 4, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने इस विधेयक में अपील का अधिकार शामिल किया है। अगर आपको ट्रिब्यूनल में अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं। मैं तो चाहता हूं कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करें।
यह भी पढ़ें-You may also like
काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार। चील-कौवों को खिलाई लाशें। क्रूरता जान खून खौल उठेगा ◦◦ ◦◦◦
IPL की वजह से इस खिलाड़ी को PCB ने किया बैन, अब एक साल तक नहीं खेल पाएगा इस लीग में
केएल राहुल ने कैसे पलट दिया मैच का पासा और वो रन आउट जिसने लगाया बेंगलुरु पर ब्रेक
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ◦◦ ◦◦◦
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ◦◦ ◦◦◦