गोरखपुर। गोरखपुर के एक गांव में 70 साल की उम्र में ससुर का दिल 28 साल की बहू पर आ गया तो उसने परिवार-समाज सबकी परवाह छोड़ मंदिर में जाकर बहू से शादी रचा ली। उम्र में 42 साल छोटी बहू से ससुर की शादी से हर कोई हैरान है। इस शादीशुदा जोड़े की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
बता दें कि शादी रचाने वाला 70 साल का शख्स कैलाश यादव बड़हलगंज थाने का चौकीदार है। 12 साल पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव ने मंदिर में अपने बेटे की पत्नी से शादी कर ली। हर कोई दोनों के इस कदम से हैरान है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हर किसी की जुबां पर इस शादी की चर्चा है।
बेटे की हो चुकी है मौत कैलाश यादव के चार बच्चों में तीसरे बेटे की मौत के बाद बहू विधवा हो गई थी। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बहू की कहीं और शादी की बात चल रही थी। इस बीच ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद उसने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि दोनों ने रजामंदी से शादी की है। किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है।
You may also like
आखिर किस बीमारी से जूझ रहे हैं Anant Ambani? जिसका नहीं है कोई इलाज, जानें यहाँ
नशे के कारोबार पर प्रतापगढ़ पुलिस का वार! नाकाबंदी में इतने किलो डोडाचूरा जब्त, अँधेरे में फरार हुआ तस्कर
राजसमंद में आस्था स्थलों तक आसान हो सफर! सांसद महिमा कुमारी ने जिले में इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
World Tallest Woman विमान में स्ट्रेचर पर क्यों? इंस्टाग्राम के वीडियो में खुला राज ⁃⁃
एआई में 1.4 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ भारत 10वें स्थान पर