Renault और Nissan ने भारतीय बाजार में अपनी 4 एसयूवी लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है, जिनमें दो पांच-सीटर एसयूवी और उनके तीन-रो वाले वेरिएंट शामिल हैं. तीसरी जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर और निसान डस्टर का वेरिएंट 2026 की पहली छमाही में शोरूम में आने की उम्मीद है. दोनों एसयूवी को उनके आईसीई-बेस्ड मॉडल के लॉन्च के लगभग 6 से 12 महीने बाद हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे.
रेनॉल्ट Boreal , डस्टर का 7-सीटर वेरिएंट है. जिसे कंपनी 2027 में लॉन्च करेगी. निसान भी 2027 की दूसरी छमाही में पूरी तरह से अलग डिजाइन के साथ एक रीबैज्ड बोरियल पेश करेगी.
बिल्कुल नई रेनॉल्ट डस्टरभारत में लॉन्च होने वाली रेनॉल्ट डस्टर, वैश्विक स्तर पर आने वाली मॉडल से थोड़ी अलग दिखेगी. इस एसयूवी में बीच में रेनॉल्ट के नए लोगो के साथ एक नए डिजाइन वाला सिग्नेचर ग्रिल, हेडलैंप और टेल लैंप में Y-आकार के एलिमेंट, अपडेटेड बंपर, प्रमुख बॉडी क्लैडिंग, चौकोर व्हील आर्च और नए अलॉय व्हील होने की संभावना है.
ज़्यादा प्रीमियम और फीचर्स से होगी लैसहालांकि आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन 2026 रेनॉल्ट डस्टर में ज़्यादा प्रीमियम और फ़ीचर्स से भरपूर इंटीरियर मिलने की उम्मीद है. इस एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, आर्कमिस ऑडियो सिस्टम, ADAS (ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और कई अन्य फ़ीचर्स हो सकते हैं.
नई निसान मिड साइज एसयूवीनिसान की नई मिड साइज एसयूवी डस्टर पर बेस्ड होगी और अपने पुराने मॉडल के प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स को उसी से साझा करेगी. हालांकि, इसमें निसान की नई डिजाइन को अपनाया जाएगा, जिसमें मैग्नाइट से मिलते- जुलते कुछ फीचर्स होंगे.
रेनॉल्ट और निसान 7-सीटर एसयूवीरेनॉल्ट बोरियल और निसान की तीन-रो वाली एसयूवी में उनके 5-सीटर से कई डिजाइन लुक लिए जाएंगे. हालांकि, ये कारें ज़्यादा लंबी और ज़्यादा शानदार होंगी और इनमें कई दमदार फीचर्स शामिल हो सकती हैं. पावरट्रेन 5-सीटर डस्टर से लिए जाने की उम्मीद है, जबकि हाइब्रिड वेरिएंट में ज़्यादा पावरफुल बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है.
You may also like
'ऑपरेशन तिलक' के बाद पाकिस्तान को हमारी महिला खिलाड़ी 'ऑपरेशन लाडकी' से देंगी करारा जवाब : शाइना एनसी
अमेरिका में नाबालिग अवैध प्रवासियों को वयस्क डिटेंशन सेंटर भेजने पर लगी रोक
वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ मनाएं दिवाली : राव नरबीर सिंह
कांग्रेस का दावा देश में बढ़ रही आर्थिक असमानता, रमेश बोले- भारत में 1687 लोगों के पास देश की आधी संपत्ति
अनिल अग्रवाल का वेदांता में बड़ा निवेश, एल्यूमिनियम उत्पादन बढ़ाने की योजना