अगर आप के पास ATM हैं तो हो जाइये सावधान क्योकि नॉएडा में स्थित एक्सिस बैंक के एक एटीएम में क्लीन डिवाइस मिलने का मामला सामने आया है। एटीएम मशीन में क्लोन डिवाइस लगे होने का पता उस वक्त चला जब इंजीनियर एक युवक एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंचा, पैसे निकालने के दौरान उसका एटीएम जब मशीन में फंस गया तो उसे शक हुआ, उसने जब एटीएम के पास कोई उपकरण लगा देखा तो उसे उखाड़ लिया,उपभोक्ता ने इस मामले की शिकायत कासना थाने में की है।
हुआ ये की ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली क्षेत्र के एसर मार्केट में एक्सिस बैंक का एटीएम बूथ है।जहाँ पर इंजीनियर अवधेश पांडे अपने एटीएम कार्ड से इस बूथ में लगी एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए पहुंचे। जैसे उन्होंने अपना एटीएम मशीन में डाला उनका एटीएम मशीन में फंस गया। अवधेश को एटीएम मशीन में लगे डिवाइस पर शक हुआ। उन्होंने उस डिवाइस को तोड़कर बाहर खींच लिया तो उन्होंने देखा कि जो डिवाइस उन्होंने बाहर निकाला है वह क्लोन डिवाइस है, यह जानकर एक पल के लिए तो अवधेस को यकीन ही नहीं हुआ।
यह क्लोन डिवाइस एटीएम कार्ड की डिटेल क्लोन कार्ड में लगे डिवाइस में सेव करता है, जिससे आसानी से दूसरा क्लोन एटीएम कार्ड बनाकर पैसे निकाले जा सकते हैं।शिकायत मिलने पर पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है, की सीसीटीवी फुटेज चेक कर इस डिवाइस को लगाने वाले का पता लगाया जाएगा।
आज के समय में इस तरह की धोखेधड़ी बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है, अगर आपको भी एटीएम में किसी चीज की संदेह हो तो तुंरत उसकी जांच करें और हमेशा सावधान रहिये और अपने एटीएम का कार्ड नंबर और सीवीवी कोड किसी को भी ना बताये।
You may also like
नाभि में रूई क्यों आती है? आपके साथ भी आ रही समस्या? तो अभी करें ये उपाय ⁃⁃
'तू मेरा बैट लेकर क्या करेगा?' Ishan Kishan से बैट मांगने पहुंच गए थे Mohammad Siraj; हो गए ट्रोल
गर्दन और छाती का कालापन दूर करने के लिए आजमाएं ये नुस्खे, एक हफ्ते में निखर जाएगी रंगत ⁃⁃
बिना कर्लर के भी पा सकते हैं प्राकृतिक रूप से खूबसूरत घुंघराले बाल, घर पर आजमाएं ये आसान उपाय ⁃⁃
स्नेहा रेड्डी ने मुंबई एयरपोर्ट पर बिखेरा जलवा, बच्चों के साथ आईं नजर