Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: 13 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर..

Send Push

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कोंडागांव जिलें की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों के शव और उनके पास से एके 47 हथियार बरामद किए हुई है। मुठभेड़ 15 अप्रैल को शाम को हुई जब पुलिस ने नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर नारायणपुर-कोंडागांव सीमा के किलाम-बरगुम इलाके में तलाशी अभियान चलाने पहुंची थी। सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 नक्सलियों को मौत के घाट उतर दिया।

13 लाख का था इनाम

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान बस्तर डिवीजन के पूर्व कमांडर डीवीसीएम हलधर और एसीएम रामे के रूप में हुई। डीवीसीएम पर 8 लाख रुपये का इनाम था, जबकि एसीएम पर 5 लाख रुपये का इनाम था। दोनों नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम था।
वहीं बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है। उन्होंने इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन जारी रखने की बात कही है।

इस महीने का दूसरा मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में इसी महीने 11 अप्रैल को दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर स्थित भैरमगढ़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस अभियान में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार और नक्सलियों के शव बरामद किए थे। बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद करीब 400 जवानों को इस ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया था।

 

Loving Newspoint? Download the app now