उत्तर प्रदेश के अमरोहा के खेतापुर जहांगीरपुर में 11 जनवरी को जगदीश नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर संदेह जताया. मृतक की पत्नी बबीता अपने पति की हत्या से मन ही मन खुश थी. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी बबीता से पूछताछ की तो उसने हैरान करने वाली वजह का खुलासा किया.
अमरोहा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने प्रेमियों से मिलकर सात फेरे लेकर जिंदगी साथ निभाने वाले अपने ही पति की हत्या करा दी. हत्यारों ने शव को सड़क किनारे फेक दिया पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी समेत दो और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना 11 जनवरी की है. अमरोहा रोड पर करनपुर माफी गांव के पास सड़क किनारे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला था. मृतक की पहचान खेतापुर जहांगीरपुर निवासी जगदीश के रूप में हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी बबीता का रिहान और शहनावाज नाम के दो युवकों से अवैध संबंध थे.
पति जगदीश को इस बारे में पता था. वह इसका विरोध करता था. पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी की सुबह चार बजे बबीता ने अपने प्रेमी रिहान और शाहनवाज को घर बुलाया. पति को दवाई लाने के बहाने उनके साथ भेज दिया. इसी दौरान आरोपियों ने जगदीश की हत्या कर दी. शव को सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते आरोपी रिहान पुत्र उस्मान, शाहनावाज पुत्र सलामत उल्ला निवासी पंजू सराय थाना नौगावा सादात और बबीता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए है.
एएसपी अमरोहा राजीव कुमार ने बताया, ’11 जनवरी को हसनपुर में एक शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान खेतापुर जहांगीरपुर निवासी जगदीश के रूप में हुई थी. वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जांच में पता चला कि जगदीश की पत्नी का अवैध संबंध रिहान से था. रिहान और उसके दोस्त शाहनवाज ने ही मृतक की हत्या की थी. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.’
You may also like

Gold Rate Today: दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में 6 नवंबर को इतनी हो गई 24 और 22 कैरेट सोने की कीमतें

पत्नी केˈ कहने पर पति अपने बुजुर्ग पिता को वृद्धाश्रम छोड़कर आ गया जब वह वापस घर आ रहा था तो कुछ देर बाद…﹒

हिंदुओं को लौटाया अब सिखों का फूलों से स्वागत... शहबाज ने प्रकाश पर्व पर कर दी नापाक हरकत, पाकिस्तानी हिंदू ने जमकर सुनाया

भारत का लैटिन अमेरिका के साथ व्यापार बढ़ाने पर जोर, पेरू और चिली से समझौते पर बैठकें हुईं

खरगे और प्रियंका ने बिहार के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की




