बाराबंकी। बाराबंकी में करवा चौथ के दिन एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को पानी पिलाते समय उसके परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया। यह घटना शुक्रवार को एक बाग में हुई, जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई की गई। युवक के शरीर पर डंडों के लाल निशान पड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
पकड़ा गया युवक शुभम जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र का निवासी है। शुभम ने जिला अस्पताल में बताया कि उसकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप गए और उनका रिश्ता गहरा हो गया।
करवा चौथ पर युवती ने शुभम के लिए व्रत रखा था। शुभम शाम को देवा मेला जाने की बात कहकर अपने घर से निकला। रात करीब 8 बजे चांद निकलने के बाद, वह युवती के बुलाने पर उसके गांव के पास एक बाग में पहुंचा। वहां उसने युवती को पानी पिलाकर उसका व्रत तुड़वाया।
ठीक इसी समय, युवती के परिजन और कुछ ग्रामीण पीछे से आ गए। उन्होंने बिना कुछ पूछे शुभम की पिटाई शुरू कर दी। शुभम के अनुसार, युवती ने यह कहकर उसे बचाने की कोशिश की कि वह उसके बुलाने पर आया था और उसकी कोई गलती नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
बेरहमी से पिटाई करने के बाद परिजन युवती को अपने साथ घर ले गए। पिटाई करने वाले लोग कह रहे थे कि इस तरह पीटो कि “मोहब्बत का भूत उतर जाए”। मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने किसी तरह शुभम को बचाया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर ही शुभम की जान बच सकी।
You may also like
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की` चीखें गला दबाया फिर कार में जला दी लाश
छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी 60वीं डीजी कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल
सीईसी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने की वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक, बिहार चुनाव की रणनीति पर मंथन
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनता हैं ये देसी` इंजिनियर कीमत सिर्फ 40 रुपए प्रति लीटर जाने कैसे
साइंस, इंजीनियरिंग या मैथ्स की डिग्री है? साउथ कोरिया में मिलेगी जॉब, दे रहा ये खास वीजा