पढ़ाई लिखाई खत्म करने के बाद हर कोई नौकरी की तलाश में भटकने लगता है। जब हमे पहली नौकरी मिलती है तो बहुत खुश होती है। हालांकि मन में ये भी सवाल रहता है कि ऑफिस का माहौल कैसा होगा, वहां के कर्मचारी और बॉस का व्यवहार कैसा रहेगा इत्यादि। कई दफ्तरों में कर्मचारियों के लिए अजीबो-गरीब नियम भी होते हैं।
कुछ मामलों में ये नियम इतने अजीब होते हैं कि कर्मचारी अपनी जॉब छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। अब इस महिला को ही ले लीजिए, जिसके बॉस ने उसे जॉब के पहले दिन ऐसी चिट्ठी थमा दी जिसे देख उसके पापा भड़क गए।
बेटी के बॉस की चिट्ठी देखकर भड़के पितान्यूज़ीलैंड (New Zealand) में रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटी की पहली नौकरी लगने से बेहद खुश थे, लेकिन जब उनके हाथ बेटी को बॉस से मिल एक लेटर लगा तो उनकी खुशी गुस्से में बदल गई। इस लेटर में बॉस ने उनकी बेटी के लिए कुछ ऐसी बातें लिखी थी जिसे देख वे भड़क गए।
इस अजीबो-गरीब चिट्ठी को भड़के हुए पिता ने @essjax नाम के अकाउंट से दुनिया के साथ शेयर किया है। न्यूज़ीलैंड के रीटेलर के यहां उनकी बेटी कर्मचारी बनकर गई थी जहां उसे 11 प्वाइंट की अजीबोगरीब चिट्ठी मिली। इसमें लिखे प्वाइंट देखकर आपक दिमाग भी खराब हो जाएगा।
नियम-कानून की आड़ में घंघोर बेइज्जती
1. जीवन न्यायपूर्ण नहीं है, इसके लिए रेडी रहें।
2. दुनिया आपके सेल्फ एस्टीम के बारे में नहीं सोचती। खुद के बारे में अच्छा फील करने से पूर्व भी आप से कुछ उम्मीदें रखी जाती हैं।
3. हाईस्कूल से निकलते ही आपको करोड़ों की जॉब नहीं मिलती। आप कार और फोन के साथ वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनाए जाते।
4. यदि आपको लगता है कि आपके शिक्षक सख्त थे, तो बॉस के आने का इंतजार कीजिए।
5. बर्गर पलटने की जॉब को भी कम न समझें, आपके दादा-दादी इस बात को समझते थे।
6. यदि आप से गलती होती है तो ये आपके पेरेंट्स की गलती नहीं है। आप खुद इससे सीखें।
7. आपके जन्म से पूर्व आपके पेरेंट्स इतने बोरिंग नहीं थे। वह ज़िम्मेदारियां उठाने के बाद वे ऐसे हुए हैं।
8. स्कूल में जीत हार से भले फर्क न पड़ता हो, लेकिन लाइफ में पड़ता है।
9. लाइफ में सेमेस्टर्स नहीं होते, यहां कोई आपकी हेल्प करने में रुचि भी नहीं लेता। आप खुद सोचें क्या करना है।
10. टेलिविज़न असली जीवन नहीं है। रियल लाइफ में कॉफी शॉप पर नहीं काम पर जाना होता है।
11. मूर्ख लोगों के साथ भी अच्छे से रहो, क्या पता कल को आपको उनके साथ काम करना पड़ जाए।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्टइस अजीबोगरीब नियम वाली चिट्ठी पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। किसी ने कहा कि “इन चीज़ों को एक कर्मचारी को बताने की क्या ज़रूरत है?” वहीं कोई बिला “इनमें से कुछ सुझाव जिंदगी के लिए बहुत अहम है।” वैसे जिस लड़की को याह चिट्ठी मिली थी उसने यह जॉब छोड़ दी है।
You may also like
Bigg Boss 19 Spoiler: अमाल के ग्रुप को लगा झटका, बशीर और जीशान में से एक घरवाला हुआ इस हफ्ते बेघर
कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा में मृत बच्चों के परिजनों से मिले कमलनाथ, 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की
गाजा शांति शिखर सम्मेलन से पहले मिस्र में बड़ी दुर्घटना, कतर के तीन राजनायिकों की मौत
सबरीमाला सोना चोरी मामला: एसआईटी ने टीडीबी 2019 के सभी सदस्यों पर मामला दर्ज किया
भारत में 10.6 करोड़ घरों को मिल रही किफायती एलपीजी की सुविधा: हरदीप सिंह पुरी