मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जिसमें बस ने रीतू प्रजापति को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।
पीछे से बस ने बाइक में मारी टक्कर मृतका रीतू प्रजापति अपने पति अनुपम प्रजापति के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर आ रही थी। इसी दौरान छपार इलाके में पीछे से आई अज्ञात बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रीतू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति को हल्की चोटें आईं। रीतू प्रजापति छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव की रहने वाली थी। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, रीतू के परिवार में आगामी दिनों में एक शादी होने वाली है। जिसको लेकर वो बेहद खुश थी। इसी शादी के लिए वो खरीदारी करने जा रही थी। जिससे बीच रास्ते में हादसा हो गया। बस और चालक की तलाश सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी बस चालक और बस का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
मेहुल चोकसी का गिरफ़्तारी के बाद क्या होगा अगला कदम, हीरा कारोबारी के वकील ने बताया
अक्षर पटेल को पड़ी दोहरी मार, पहले मिली हार, अब BCCI ने इस वजह से ठोका लाखों का जुर्माना
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ㆁ
जानें टाइप-5 डायबिटीज क्या है? फिर से दुनिया का ध्यान खींच रही है कुपोषण से होने वाली ये बीमारी
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छम छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी ㆁ