Tahawwur Rana: मुंबई में 26/11 आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा एक बार फिर सुर्खियों में है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में बंद राणा ने अपने परिवार से बात करने की अनुमति मांगते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट ने इस याचिका पर NIA को नोटिस जारी किया है और मामले में 23 अप्रैल 2025 को सुनवाई होगी. यह मामला न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है बल्कि 17 साल पुराने उस जघन्य आतंकी हमले की साजिश को भी उजागर करता है. जिसने भारत को हिलाकर रख दिया था.
26/11 हमलों का मास्टरमाइंडपाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई हमलों का प्रमुख साजिशकर्ता है. वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने ताज होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, नरीमन हाउस और अन्य स्थानों पर हमला किया था. जिसमें 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे. राणा को इस हमले की साजिश रचने और इसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने का आरोपी माना जाता है. प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया. जहां वह 14 साल की सजा काट चुका था.
You may also like
दिमाग में तरावट लाने और कमजोरी दूर करने का रामबाण उपाय ⤙
राजस्थान के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म, शेन बॉन्ड बोले- अब भी बहुत कुछ दांव पर
कहीं आपके Aadhar Card का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है? अब सिर्फ में करें मालूम ⤙
Garena Free Fire Max Redeem Codes 28 April 2025: आज मिल रहे हैं वेपंस, पेट्स, नई गाड़ियां और नए कैरेक्टर्स, अभी रिडीम करें
जब बहू ने सास का किया मेकअप, सोशल मीडिया पर मच गया धमाल