Next Story
Newszop

सिरसा सीडीएलयू में अयन फाउंडेशन करवाएगा सक्षम युवा देश की रीढ़ कार्यक्रम: कर्ण प्रताप सिंह

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के मल्टी पर्पज हॉल में 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे से अयन फाउंडेशन की तरफ  से सक्षम युवा-देश की रीढ़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मु यातिथि सीडीएलयू के कुलपति प्रो. एनएस बिश्नोई, मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत मंत्री क्रीड़ा भारती, हरियाणा डा. राजेंद्र कड़वासरा, विशिष्ट अतिथि डा. राजप्रीत सिंह बराड़, मैंबर हो योपैथिक मैडिकल काऊंसिल, हरियाणा, प्रो. असीम मिगलानी गणित विभाग सीडीएलयू सिरसा, अवनीत वडैच मैंबर आईजीएम अथोरिटी, हरियाणा होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अयन फाऊंडेशन के फाऊंडर चैयरमैन कर्ण प्रताप सिंह करेंगे। 

अयन फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन कर्ण प्रताप सिंह ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। कर्ण प्रताप सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार निरंतर प्रयायरत है। कर्ण प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को देखते हुए डंकी रूट को लेकर भी फाउंडेशन ने सरकार को अवगत करवाया और सरकार ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया। 

इसके साथ-साथ विवादित गानें जो हथियारों व नशे को लेकर बनाए गए थे, उनपर सरकार ने बैन लगाकर युवाओं के भविष्य को सुनहरा बनाने का काम किया है। कर्ण प्रताप सिंह ने कहा कि नशा समाज के लिए चुनौति बन गया है, लेकिन फाउंडेशन की ओर से सरकार को नशे पर चोट के लिए धरातल पर काम किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और करोड़ों रुपए का नशा पुलिस के माध्यम से बरामद कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम युवाओं को ही समर्पित है, इसलिए युवाओं से आह्वान है कि इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर समाजसेवी बलजिंद्र जोशन, कुलदीप सिंह, रवि दामली, निशान सहोता, सुमित हमीरगढ़, विनय शर्मा, अश्वनीजीत लोंगिया, रविंद्र कालवन, विक्रम चौहान, डा. रमन शर्मा, संदीप बिसला, संदीप शर्मा उपस्थित थे।

Loving Newspoint? Download the app now